देशभर में इस समय आवारा कुत्ते चर्चा में है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले आवारा कुत्तों को लेकर आदेश जारी किया था कि उन्हें शहरों से हटाकर शेल्टर होम में भेजा जाएगा।
इस आदेश के बीच पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वे ऐसा कोई फैसला न लें जिससे उन्हें दिक्कत हो। उन्होंने आगे कहा कि वह आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन भी दान में देंगे ताकि उनकी देखभाल अच्छे से हो सके।
यह भी पढ़ें- 'वह तो नींद में ही...', प्रशांत तमांग की मौत पर पत्नी ने दिया बयान
मीका ने कुत्तों के लिए दान दी जमीन
मीका सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैं विनम्रतापूर्वक भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि कुत्तों की भलाई को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी फैसले बचा जाए। मैं बहुत ही सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मेरे पास पर्याप्त जमीन है और कुत्तों की देखभाल और रहने के लिए 10 एकड़ जमीन देने को तैयार हूं। मैं बस यह चाहता हूं कि कुत्तों की देखभाल के लिए सही स्टाफ और जिम्मेदार लोग उपलब्ध कराएं जाएं। मैं कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने और उनकी सुरक्षा, सेहत और अच्छे जीवन से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हूं।'
मीका का बयान ऐसे समय में आया है जब पूरे देश में आवारा कुत्तों को लेकर चर्चा चल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें शेल्टर होम में भेज देना चाहिए ताकि आम लोगों को कुत्तों के हमले से बचाया जा सके। जबकि कुछ लोगों का कहना है आवारा कुत्तों का ध्यान भी हमें ही रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में 16 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, पढ़ें लिस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया था
पिछले कुछ समय में आवारा कुत्तों के द्वारा काटे जाने के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया था कि आवारा कुत्तों को शहरों से हटाया जाएगा और उन्हें शेल्टर होम भेजा जाएगा। कोर्ट के इस फैसले की जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने कहा था कि हमने कुत्तों को पूरी तरह से हटाने का आदेश नहीं दिया था।