बॉलीवुड में इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर पर हमेशा बहस चलती है। कई स्टार्स इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। इन स्टार्स का कहना है कि कई बार स्टार किड्स को निर्माता उनके रोल दे देते हैं क्योंकि उनकी इंडस्ट्री में अपनी कोई पहचान नहीं होती है। आउटसाइडर को इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस लिस्ट में कंगना रनौत, कृति सेनन से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल है।
कार्तिक आर्यन इस समय इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'प्यार का पंचनामा' से की थी। उनकी पहली फिल्म भले ही नहीं चली लेकिन लोग उन्हें मोनोलॉग बाय के नाम से जानते थे। धीरे-धीरे कार्तिक ने अपने क्रॉफ्ट पर काम करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- BB 18 के सेट एक घंटे तक अक्षय ने किया सलमान का इंतजार, नहीं आए भाईजान
उनकी हाल ही में फिल्म 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, 'इंडस्ट्री में इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर की बहस कभी खत्म नहीं हो सकती है'।
भूल भुलैया 3 स्टार ने कहा, 'मेरी भी ऑपर्च्युनिटी कई बार ऐसी ही गई है जहां पर ऐसा लगा कि ये मौका मुझे मिलना चाहिए लेकिन उन्हें मिला जिनके परिवार की इंडस्ट्री में पहचान थी' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे हीं लगता है कि उसमें उनकी कोई गलती है। वह उस फैमिली से आए हैं और मैं इस बात से संतुष्ट हूं। ये भेदभाव हो रहा है तो देखना चाहिए मेकर्स और प्रोड्यूसर्स आउटसाइडर और इनसाइडर को किस तरह के मौके दे रहे हैं। मुझे लगता है कि दोनों को बार-बार मौका मिलना चाहिए'।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के विनर करणवीर ने दो बार की शादी, दोनों बार हुआ तलाक
ये स्टार्स भी उठा चुके हैं नेपोटिज्म का मुद्दा
कंगना रनौत का कहना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म बहुत ज्यादा है। इस वजह से आउटसाइडर्स को बहुत कम मौके मिलते हैं। उन्हें इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं। कृति सेनन ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी ये सब चीजें झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वह 'पत्नी पत्नी और वो 2', 'आशिकी 3' में नजर आएंगे।