logo

ट्रेंडिंग:

'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 3 में टीम कांटा बनी विजेता, विनर्स को मिले कितने पैसे?

पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई है। आइए जानते हैं शो के विनर्स को कितने पैसे मिले हैं?

Laughter Chef Season 3 winner

लाफ्टर सीजन 3 विजेता, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 3' में टीवी के चहेते सितारे अपने कुकिंग स्किल्स को दिखाते हैं। 25 जनवरी को शो का फिनाले हुआ है। फिनाले एपिसोड में टीम कांटा और टीम छुरी के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शो के विनर्स टीम कांटा बनी।

 

शो में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, जन्नत जुबैर और अभिषेक कुमार की टीम कांटा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ग्रैंड फिनाले में टीम कांटा का मुकाबला टीम छुरी से था। टीम छुरी में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी थे। 

 

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र,अल्का याग्निक, सतीश शाह; बॉलीवुड की किन हस्तियों को मिला पद्म अवॉर्ड

टीम कांटा बनी विजेता

फिनाले में शेफ हरपाल में कंटेस्टेंट्स को मालपुआ बनाने का चैलेंज दिया। अपनी क्रिएटिव अंदाज से टीम कांटा ने शेफ हरपाल को इंप्रेस किया। आइए जानते हैं कि जीतने वाली टीम को कितना प्राइस मनी मिला? टीम कांटा ने कितनी प्राइस मनी जीती अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। 

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतने वाली टीम को आमतौर पर कई लाख रुपये की प्राइस मनी मिलती है लेकिन अभी कलर्स चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने इवेंट में दिखाई थी मिडिल फिंगर, हैरेसमेंट के बाद का वीडियो हुआ वायरल

फिनाले एपिसोड में भारती सिंह ने की वापसी

फिनाले एपिसोड में शो की होस्ट भारती सिंह ने मैटरनिटी लीव के बाद वापसी की। उनकी हाजिरजवाबी ने एक बार पूरे शो क माहौल बदल दिया। भारती ने अपने छोटे बेटे काजू के साथ एंट्री ली। हालांकि वह सिर्फ प्रैंक था। भारती शो की होस्ट हैं। हर कंटेस्टेंट्स के साथ भारती की जबरदस्त बॉन्डिंग है।

अली गोनी ने जाहिर की खुशी

अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले की तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में अली पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा, 'हम सबको इतना प्यार देने के लिए बहुत धन्यवाद। मिलते हैं लाफ्टर शेफ्स 3.0 में।' आपको बता दें कि शो के पिछले दोनों सीजन भी हिट थे। इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया। यह शो टीआरपी की लिस्ट में भी सफल रहा।

Related Topic:#Entertainment

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap