पश्चिम बंगाल की सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सेक्युलर गाना न गाने के लिए परेशान किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के लोकल नेता महबूब मलिक पर शारीरिक उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है। लग्नजिता पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर स्थिति स्कूल में लाइव कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं।
गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती ने महबूब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह 19 दिसंबर को भगवानपुर में एक स्थानीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थीं।
यह भी पढ़ें- बेदम कहानी, सुस्त क्लाइमेक्स, नवाजुद्दीन के अभिनय भरोसे है 'रात अकेली है 2'
महबूब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस को लिखित शिकायत में लग्रजिता ने बताया कि महबूब मलिक स्कूल के मालिकों में से एक हैं जो मंच पर चढ़ गया और पब्लिक में उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। शिकायत के मुताबिक गायिका ने अपना गाना 'जागो मां' अभी खत्म ही किया था और अगला गाना शुरू करने वाली थी तभी वह शख्स उनसे भिड़ गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूर्वी मिदनापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिथुन डे ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- मिस कॉस्मो 2025 बनीं Yolina Lindquist, कब हुई शुरुआत, मिस यूनिवर्स से कितना अलग?
BJP ने की कार्रवाई की मांग
बीजेपी ने जिला पुलिस और राज्य सरकार को एक अल्टीमेटम देते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है और 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की धमकी दी गई है।