साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'राजा साब' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और बोमान ईरानी और जरीना वहाब मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखक मारुति ने किया है। यह एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से था। फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार रिव्यू दे रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ लें।
फिल्म की कहानी राजा (प्रभास) की दादी गंगम्मा (जरीना वहाब) के साथ शुरू होती है। अल्जाइमर से पीड़ित दादी की एक ही जिद है कि उनके पति कनकराजू (संजय दत्त) जिंदा हैं और उनका पोते इस बात को सच मानकर उन्हें ढूंढने निकल जाता है। यही तलाश राजा को पुरानी रहस्यमयी हवेली तक ले जाती हैं जहां आत्माएं, तंत्र-मंत्र, डर और अतीत के कई राज छुप हुए हैं।
यह भी पढ़े- 'टॉक्सिक' में यश संग कार में इंटीमेट सीन देनी वाली अभिनेत्री कौन हैं?
बोरिंग है फिल्म की कहानी
कहानी में कही से कुछ भी शुरू हो जा रहा है। कुछ पता नहीं नहीं चल रहा है कि क्या हो रहा है। फिल्म के लेखक को पता नहीं नहीं दिखाना क्या है। एक इमोशनल सीन चल रहा है बीच में जबरदस्ती के पंचलाइन को शामिल कर दिया गया है। फिल्म देखकर न आपको हंसी आएगी न कुछ समय आएगा। आप बस इंतजार करेंगे कि यह फिल्म खत्म हो जाए।
कलाकारों की ऐक्टिंग
प्रभास की ऐक्टिंग कुछ खास नहीं लगेगी। वह फिल्म के कॉमेडी सीन में जबरदस्ती के ऐक्सप्रेशन देते हैं जिसकी वजह से बनवाटी लगते हैं। फिल्म में संजय दत्त ने भूत का किरदार निभाया है जो आपको डराने का काम करेगा। वहीं बोमन ईरानी और जरीना वहाब ने अच्छा काम किया है। फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार का कुछ खास रोल नहीं है। तीनों का ही स्क्रीन टाइम बहुत कम है।
यह भी पढ़ें- 'उल्लू' से सीन चुराए, 'धुरंधर' की कॉपी, तारीफ के बाद अब ट्रोल हुई 'टॉक्सिक'
लोगों ने क्या रिएक्शन दिया?
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिव्यू दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, 'यह प्रभास के करियर की अब तक की सबसे बेकार फिल्म है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पीआर ने पैसा लिया तो कुछ भी रिव्यू दिया है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि लोग इस फिल्म को देखने गए है। ट्रेलर में ही यह तो रेड फ्लैग लग रही थी।'
इस फिल्म का बजट 400 से 500 करोड़ रुपये किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है।