ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कलाकारों की दमदार ऐक्टिंग ने चार चांद लगा दिए। फिल्म ने अपने पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'कांतारा' एक ऐक्शन पीरियड ड्रामा मूवी है जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है।
'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए पहला वीकेंड धमाकेदार रहा। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए है। फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 348 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 414 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें- बिहार में चुनाव लड़ने के सवाल पर आ गया मैथिली ठाकुर का जवाब
'कांतारा: चैप्टर 1' ने तोड़ा रिकॉर्ड
'कांतारा: चैप्टर 1' ने 'केजीएफ' के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में आया था और उस समय 'कांतारा' ने 408 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 'कांतारा: चैप्टर 1' कन्नड़ सिनेमा में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कन्नड़ सिनेमा में वर्ल्डवाइ़ड सबसे ज्यादा कमाई 'केजीएफ: चैप्टर 1' ( 1250 करोड़ रुपये) ने की है। इसके अलावा 'कांतारा' ने 'भूल भूलैया 3' ( 411 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।
'कांतारा: चैप्टर 1' का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। यह फिल्म का प्रीक्वल है। इस फिल्म में ऋषभ के साथ रुक्मिणी सवंत, जयराम और गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें- क्या 665 करोड़ के मालिक हैं तन्मय भट्ट? कॉमेडियन ने बताया सच
पिछड़ गई 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार'
'कांतारा: चैप्टर 1' के साथ बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया था। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने 6 दिनों में 32 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का सिनेमाघरों में कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है।