logo

ट्रेंडिंग:

'बेख्याली' गाने पर हुआ बवाल, अब अमाल मलिक को सचेत और परंपरा ने लताड़ा

अमाल मलिक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मेरा सॉन्ग 'बेख्याली' लोगों ने चुरा लिया। अब सचेत परंपरा ने अमाल की सारी पोल खोलकर रख दी है।

Sachet Parampara and amaal mallik

सचेत परंपरा और अमाल मलिक, Photo Credit: Sachet Parampara insta handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच में गाने को लेकर अक्सर विवाद होना आम बात है। इस बार दो बड़े सिंगर सचेत और परंपरा ने अमाल मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कपल ने अपने वीडियो में कहा कि अमाल को पब्लिक में माफी मांगनी चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते हैं अमाल और सचेत परंपरा के बीच में किस बात को लेकर विवाद हुआ है?

 

सचेत और परंपरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि अमाल ने जो दावा किया है कि बेख्याली गाना उन्होंने गाया है। वह पूरी तरह से झूठ है। यह गाना शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' में था। वीडियो में कपल ने कहा, 'मिस्टर अमाल मलिक ने दावा किया था कि उन्होंने इस गाने को बनाया था। हमारे पास अमाल के साथ चैट्स है, कबीर सिंह की टीम के साथ चैट्स है जब हमने इस गाने को बनाया था। इस गाने की हर लाइन, हर धुन, हर कॉम्पिजिशन हमने अपनी टीम के साथ बनाया है। यह गाना पूरी तरह से सचेत और परंपरा का आरिजिनल कॉम्पजिशन है।'

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, कम बजट में कमाया साल भर का मुनाफा

अमाल पर भड़के सचेत और परंपरा

इसके बाद सचेत ने आगे कहा, 'उनका दावा है कि कुछ सिंगर म्यूजिक लेबल के फेवरेट हो जाते हैं। वह हमसे पहले से टी सीरीज के साथ काम कर रहे हैं। वह हमसे पहले से लोगों के साथ काम कर रहे हैं। परंपरा ने आगे कहा कि अमाल का दावा है कि उनका गाना किसी ने हमें सुना दिया है। वो इंडस्ट्री का हिस्सा है। हम बाहरी है, कोई हमें क्यों फेवर करेगा। हम मान लेते हैं कि आपका गाना हमने चुराया है। आप वह व्यक्ति है जिसने हमें सबसे पहला मैसेज किया है। मेरे पास तो आपका नंबर भी नहीं था अमाल मलिक। आपका ये मैसेज बेख्याली गाना रिलीज होने के अगले ही दिन आया था।' 

 

 

 

परंपरा ने आगे कहा, 'अमाल आपको क्या जरूरत पड़ी है मीडिया में ये सब झूठ बोलने की। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो उसका जवाब दीजिए। मुझे आपके फैंस के लिए बुरा लग रहा है। आपके पुराने गाने बहुत अच्छे है लेकिन जब आपका काम नहीं निकले तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप लोगों को रोस्ट करना शुरू कर दें। अमाल आप कहते हैं कि इंडस्ट्री गलत है। हमें तो नहीं लगता है। हम जैसे आउटसाइडर को इंडस्ट्री ने मौका दिया है। हम बस मानते हैं कि आपका सिर्फ काम बोलता है। आप अच्छा काम नहीं करेंगे तो आपको काम नहीं मिलेगा। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप आउटसाइडर है, आप नेपो किड हैं। ये इंडस्ट्री उन लोगों के लिए जो अच्छा काम करते हैं।' 

 

यह भी पढ़ें- दो दिन पहले शादी, फिर सारा खान ने किया निकाह, जानिए कौन है दूल्हा?

अमाल पर होगी कार्रवाई

परंपरा ने कहा, 'आपने सोशल मीडिया पर जाकर ये सब बोला है पहले, इसीलिए हम चाहते हैं आप पब्लिक में सॉरी बोले। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम कोर्ट जाएंगे। आपने हमारा नाम खराब करने की कोशिश की है। हम ऐसे लोग नहीं हैं जो मीडिया में जाकर कुछ भी बोलते रहे। हमें भी कई बार कुछ फिल्मों में काम नहीं मिलता है तो हम बोलने नहीं जाते हैं कि इंडस्ट्री गंदी है या फिर ये डायरेक्टर गंदा है। हम उस बात को सकारात्मक रूप से लेते हैं। हम उससे सिखते हैं और उस पर और मेहनत करते हैं।'

 

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap