सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
'बॉर्डर 2' में अभिनेता अली मुगल ने महत्वपूर्ण निभाई है। फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी ऑफिसर का रोल कर रहे हैं। अली के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। उनका वरुण धवन के साथ 3 मिनट का फाइट सीक्वेंस किया है।
यह भी पढ़ें: Border 2 फिल्म नहीं इमोशन, सनी पाजी ने जमाया रंग, थिएटर में लगे देशभक्ति के नारे
कौन हैं अली मुगल?
अली मुगल को ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। 2017 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म गेम ओवर से की थी। 2023 में वह तेजस, सुखी में नजर आए थे। 2021 में उन्होंने वेब सीरीज 'टब्बार' में काम किया था। बॉर्डर 2 में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है। यह फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है।
अली का वरुण संग है फाइटिंग सीक्वेंस
फिल्म में अली और वरुण धवन का 3 मिनट लंबा फाइट सीक्वेंस है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि फाइट सीक्वेंस इंटेंस और मुश्किल था क्योंकि इसके लिए ढेर सारी तैयारी की जरूरत होती है। इस फाइट सीक्वेंस के लिए मुझे खूब प्रैक्टिस की। मुझे याद है बबीना में शूटिंग के समय मैं 2-4 दिन पहले पहुंच गया था। 3 मिनट की कोरियोग्राफी को 3 महीने तक याद रखना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: OSCAR 2026 की रेस से बाहर हुई 'होमबाउंड', 'सिनर्स' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'बॉर्डर 2' को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये का बिजनेस करती है? इसके ऑफिशियल आंकड़ों के आने का इंतजार है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म का निर्माण जे.पी दत्ता ने किया है।