logo

ट्रेंडिंग:

Border 2 फिल्म नहीं इमोशन, सनी पाजी ने जमाया रंग, थिएटर में लगे देशभक्ति के नारे

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज हो गई है। फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं को पहले पब्लिक रिव्यू जान लें।

border 2

बॉर्डर 2, Photo Credit: Social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

'बॉर्डर 2' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। आज यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने एक बार फिर बॉर्डर से जुड़ी लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। 29 साल बाद सनी पाजी मेजर फतेह सिंह के किरदार में नजर आए रहे हैं। सनी के साथ फिल्म में इस बार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।

 

फर्स्ट शो देखने पहुंचे लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू दे रहे हैं। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिन्हा ने किया है। वहीं, जे.पी दत्ता ने फिल्म का निर्माण किया है। जे.पी दत्ता ने 1997 में फिल्म बॉर्डर का निर्देशन और निर्माण किया था।

 

यह भी पढ़ें: OSCAR 2026 की रेस से बाहर हुई 'होमबाउंड', 'सिनर्स' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

दर्शकों को कैसी लगी बॉर्डर 2?

एक यूजर ने लिखा, 'शानदार बॉर्डर की लीगेसी को बनाए रखा है। 'बॉर्डर 2' में वॉर, ऐक्शन, इमोशन और देशभक्ति से भरी फिल्म है।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'एक ऐसा कहानी जो सीधा आपके दिल में उतर जाएगी।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सनी देओल ने बॉर्डर क्रॉस कर दिया। शेर एक बार फिर वापस आ गया है। सनी पाजी कमाल के लग रहे हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद है।' चौथे यूजर ने लिखा, 'बॉर्डर 2 एक फिल्म नहीं इमोशन है। ज्यादातर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।'

 

 

 

 

 

बॉर्डर 2 कहानी

'बॉर्डर 2' में 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। वहीं फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 'धुरंधर' और 'छावा' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap