बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'अस्सी' का मोशन टीजर सामने आया है। फिल्म के फर्स्ट लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा ने किया है।
फिल्म के टीजर से साफ पता चल रहा है कि यह एक कोर्ट ड्रामा है। पोस्टर में तापसी वकील के अवतार में इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर खून के छींटे हैं, आंखों में डर और हैरानी है। पोस्टर में लिखा हुआ है, 'उस रात वह घर नहीं पहुंची।' वह किसी बच्ची को इंसाफ दिलाते हुए नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' में विलेन बन छाए अली मुगल, कौन हैं यह अभिनेता जो बना PAK ऑफिसर
अस्सी का टीजर हुआ रिलीज
पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'बहुत समय हो गया है जब से हमने इसे नॉर्मल कर दिया है। कोर्ट में मिलते हैं। मेरा मतलब है थिएटर में।' फिल्म में तापसी के साथ कानि कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, सीमा पाहवा जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल हैं। यह फिल्म 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'अस्सी' संग क्लैश होगी यह फिल्म
20 फरवरी को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' भी रिलीज होगी। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों फिल्मों में से कौन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ती है। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Border 2 फिल्म नहीं इमोशन, सनी पाजी ने जमाया रंग, थिएटर में लगे देशभक्ति के नारे
2 साल बाद वापसी करेंगी तापसी
2 साल बाद तापसी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। 2024 में उनकी फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। फैंस तापसी को पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेंड हैं। अनुभव सिन्हा और तापसी ने साथ में इससे पहले 'थप्पड़' और 'मुल्क' में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।