logo

ट्रेंडिंग:

'अस्सी' में तापसी लड़ेंगी इंसाफ की जंग, इंटेंस लुक से जीता दिल

तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अस्सी' का टीजर सामने आया है। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा है। यह फिल्म कब रिलीज होगी?

Taapsee Pannu

तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'अस्सी' का मोशन टीजर सामने आया है। फिल्म के फर्स्ट लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा ने किया है।

 

फिल्म के टीजर से साफ पता चल रहा है कि यह एक कोर्ट ड्रामा है। पोस्टर में तापसी वकील के अवतार में इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर खून के छींटे हैं, आंखों में डर और हैरानी है। पोस्टर में लिखा हुआ है, 'उस रात वह घर नहीं पहुंची।' वह किसी बच्ची को इंसाफ दिलाते हुए नजर आएंगी।

 

यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' में विलेन बन छाए अली मुगल, कौन हैं यह अभिनेता जो बना PAK ऑफिसर

अस्सी का टीजर हुआ रिलीज

पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'बहुत समय हो गया है जब से हमने इसे नॉर्मल कर दिया है। कोर्ट में मिलते हैं। मेरा मतलब है थिएटर में।' फिल्म में तापसी के साथ कानि कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, सीमा पाहवा जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल हैं। यह फिल्म 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'अस्सी' संग क्लैश होगी यह फिल्म

20 फरवरी को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' भी रिलीज होगी। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों फिल्मों में से कौन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ती है। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

 

यह भी पढ़ें: Border 2 फिल्म नहीं इमोशन, सनी पाजी ने जमाया रंग, थिएटर में लगे देशभक्ति के नारे

2 साल बाद वापसी करेंगी तापसी

2 साल बाद तापसी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। 2024 में उनकी फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में  रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। फैंस तापसी को पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेंड हैं। अनुभव सिन्हा और तापसी ने साथ में इससे पहले 'थप्पड़' और 'मुल्क' में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 

 

 

Related Topic:#Taapsee Pannu

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap