logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं निविन पॉली जिन्होंने पैनोरमा स्टूडियो संग की 100 Cr की डील?

मलयालम अभिनेता निविन पॉली ने पैनोरमा स्टूडियो संग 100 करोड़ रुपये की डील साइन की है। आइए इस डील के बारे में जानते हैं।

Nivin Pauly

निविन पॉली, Photo Credit: Nivin Pauly Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मलयालम फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा। इसी वजह से लीडिंग प्रोडक्शन हाउस मलयालम में फिल्में बनना चाहते हैं। हाल ही में पैनोरमा स्टूडियो ने बड़े एक्टर और प्रोड्यूसर के साथ 100 करोड़ की डील साइन की है। इस डील के तहत कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और निविन पॉली मिलकर पैनोरमा स्टूडियो के साथ कई फिल्में बनाएंगे। इस डील के बाद निविन पॉली मलयालम इंडस्ट्री के पहले अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने 100 करोड़ की डील साइन की है।

 

निविन पॉली ने कहा, 'पैनोरमा स्टूडियो के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। उनका विजन, स्केल और क्वॉलिटी सिनेमा के प्रति कमिटमेंट उन कहानियों से बिल्कुल मेल खाता है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहता हूं। हम साथ मिलकर ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जो लोगों के साथ कनेक्ट करती हो, एंटरटेनिंग हो और असरदार हो।

 

यह भी पढ़ें- 'हक' में यामी गौतम की सौतन का किरदार निभाने वाली वर्तिका सिंह कौन हैं?

पैनोरमा ने की मलयालम इंडस्ट्री में एंट्री

पैनोरमा स्टूडियो एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी है जिसने बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्माण किया है। पैनोरमा स्टूडियो ने 'ओमकार', 'शैतान', 'प्यार का पंचनामा', 'द्दश्यम' और 'रेड' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। निविन ने इस मामले में मोहनलाल, ममूटी, पृथ्वीराज और फहाद जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है। निविन की गिनती मलयालम के टॉप अभिनेताओं में होती है लेकिन उनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।

 

यह भी पढ़ें- मराठी फिल्म 'दशावतार' को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन, हर तरफ क्यों हो रही है चर्चा?

कौन हैं निविन पॉली?

निविन पॉली मलयालम सिनेमा में बतौर अभिनेता और प्रोड्यूसर काम करते हैं। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत बतौर सपोर्टिंग एक्टर की थी। उन्हें 2013 में फिल्म Neram से पहला ब्रेक मिला था। इसके बाद वह Bangalore Days, Premam, Kayamkulam Kochunni समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं। उन्हें दो बार केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स,  3 बार साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड और 6 सीमा अवॉर्ड्स मिल चुका है। 

 

2026 में निविन की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। उनकी तमिल फिल्म Yezhu Kadal Yezhu Malai रिलीज होने वाली है। इसके अलावा लोकेश कनगराज की फिल्म Benz में नजर आएंगे।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap