भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 21 सितंबर को एशिया कप 2025 में हुए मैच के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने एक विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने 10वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद फरहान डगआउट की ओर मुड़कर जश्न मनाने के चक्कर में बैट को ही बंदूक की तरह पेश कर दिया। ऐसा लगा कि वह बल्ले से गोलियां दाग रहे हों। भारत के लोगों को यह रास नहीं आया। इस पर देश में हंगामा बरपा है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी, जय शाह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर एक नया हमला बोला है।
एक्स पर एक पोस्ट में राउत ने पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के 50 रन पूरे करने के बाद उनके इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, अभिषेक-शुभमन ने किया धुआं-धुआं
संजय राउत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की हरकत पर सवाल खड़ा किया। संजय ने लिखा, 'साहिबजादा फरहान ने मैदान पर साबित कर दिया कि कैसे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 बेगुनाहों का कत्लेआम किया था। उन्हें ऐसे गोलियों से भून डाला जैसे कुछ हुआ ही न हो। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और बल्ले को एके-47 की तरह थाम लिया और चौके जड़ दिए!'
बीसीसीआई और पीएम मोदी पर साधा निशाना
संजय राउत ने आगे कहा, 'बीसीसीआई और मोदी सरकार के चेहरे पर यह थूकना अपमान की पराकाष्ठा है। भारत को शर्मसार करने के लिए जय शाह भारत रत्न के हकदार हैं।' एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर देश में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बल्ले को बनाया बंदूक! भारत के खिलाफ पाकिस्तानी ओपनर का विवादित जश्न
मैच का विरोध
एशिया कप में दोनों देशों के बीच हो रहे मुकाबले का पहले से ही विरोध हो रहा था। खासकर सभी विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया था और सरकार को इसके लिए आड़े हाथों लिया था। सभी ने इस मैच के बॉयकॉट की मांग की थी। पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में 26 टूरिस्ट को मार डाला था, जिसके बाद दुबई में हो रहे पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले का विरोध किया जा रहा था।
मैच में भारत का प्रदर्शन
भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने मैच ने शानदार प्रदर्शन किया।