logo

ट्रेंडिंग:

जिस बिल पर मस्क से हुई लड़ाई, वह पास; ट्रंप बोले- गोल्डन एज शुरू होगा

अमेरिकी संसद से ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया है। इसी बिल को लेकर ट्रंप और एलन मस्क में लड़ाई शुरू हो गई थी। अब इस बिल पर ट्रंप शुक्रवार को साइन करेंगे, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।

donald trump bill

ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया है। (Photo Credit: PTI)

अमेरिका की संसद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया है। सीनेट से पास होने के बाद इस बिल पर गुरुवार को अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में वोटिंग हुई। इस बिल के समर्थन में 218 और विरोध में 214 वोट पड़े। इससे पहले 1 जुलाई को सीनेट में यह बिल 51-50 से पास हो गया था। अब इस बिल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को साइन करेंगे, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।


ट्रंप के 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' से ही अरबपति कारोबारी एलन मस्क नाराज थे। इसी बिल की वजह से दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि ट्रंप ने एलन मस्क को साउथ अफ्रीका डिपोर्ट करने तक की बात कह दी थी। अब जब यह बिल हाउस से पास हो गया है तो ट्रंप ने इस पर खुशी जताई है।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप अपने 'नए दुश्मन' एलन मस्क को साउथ अफ्रीका भेज पाएंगे? समझिए

दो रिपब्लिकन ने विरोध में किया वोट

बिल पास होने पर ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी पहले से कहीं ज्यादा 'एकजुट' है लेकिन इसे लेकर उनकी ही पार्टी के कुछ सांसदों ने विरोध किया है।


इस बिल पर जब वोटिंग हुई थी, तब रिपब्लिकन पार्टी के तीन सीनेटर- रैंड पॉल, सुजैन कॉलिंस और थॉम टिलिस ने विरोध में वोट डाला था। इस कारण सीनेट में यह बिल 50-50 पर आ गया था। इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाईब्रेकिंग वोट किया और यह बिल 51 वोटों के साथ पास हो पाया।

 


हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भी वोटिंग के दौरान दो रिपब्लिकन सांसदों ने बिल के खिलाफ वोट किया। CNN के मुताबिक, केंटकी से सांसद थॉमस मैसी और पेन्सिल्वेनिया के सांसद ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने विरोध में वोट किया। वोटिंग के बाद थॉमस मैसी ने रिपोर्टर से कहा, 'यह बिल उतना ब्यूटीफुल नहीं है कि मैं इसके लिए वोट करूं।'

 

यह भी पढ़ें-- 50-50 और जेडी वेंस की एंट्री, ऐसे पास हुआ ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल'

बिल पास होने पर ट्रंप ने क्या कहा?

हाउस से यह बिल पास होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है। उन्होंने दावा किया कि रिपब्लिकन पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को एक समारोह में इस बिल पर साइन किए जाएंगे। दरअसल, 4 जुलाई ही अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस है और एक बड़े और शानदार समारोह में ट्रंप इस बिल पर साइन करेंगे।


ट्रंप ने कहा, 'हम व्हाइट हाउस में शाम 4 बजे एक साइनिंग सेलिब्रेशन करने जा रहे हैं। सभी कांग्रेसी, महिलाएं और सीनेंटर आमंत्रित हैं। साथ मिलकर हम अपने देश की स्वतंत्रता और हमारे नए गोल्डन एज की शुरुआत की जश्न मनाएंगे। अमेरिकी लोग पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध होंगे।'

 


उन्होंने आगे कहा, 'हाउस के अध्यक्ष माइक जॉनसन, सीनेट के मेजोरिटी लीडर जॉन थून और कांग्रेस के सभी रिपब्लिकन सांसदों का धन्यवाद, जिन्होंने हमारे वादों को पूरा करने में मदद की। साथ मिलकर हम ऐसी चीजें कर सकते हैं, जिनकी एक साल पहले तक कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हम काम करते रहेंगे और जीतते रहेंगे। बधाई हो अमेरिका।'

 

यह भी पढ़ें-- मोनोपोली और कंपीटिशन का खेल जिसमें फंस गया Apple! समझें पूरी कहानी

कानून बनने पर क्या-क्या बदल जाएगा?

  • इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती का प्रावधान है। बिल में सालाना 75 हजार डॉलर से कम कमाने वाले बुजुर्गों को 6 हजार डॉलर की टैक्स छूट मिलेगी। स्टेस एंड लोकल टैक्स (SALT) की लिमिट भी 10 हजार डॉलर से बढ़ाकर 40 हजार डॉलर कर दी गई है। यह लिमिट 5 साल तक रहेगी।
  • बॉर्डर और नेशनल सिक्योरिटी के लिए 350 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया है। इसमें अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर 46 अरब डॉलर की लागत से दीवार बनाई जाएगी। इसके अलावा यहां 45 अरब डॉलर की लागत से 1 लाख बेड वाला डिटेंशन सेंटर बनेगा। 10 हजार इमिग्रेशन ऑफिसर्स की भर्ती की जाएगी और हर साल 1 लाख अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला जाएगा।
  • इस बिल में अमेरिका के नए एयर डिफेंस सिस्टम गोल्डन डोम के लिए 25 अरब डॉलर का प्रस्ताव है। अनुमान है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, इस बिल में गोला-बारूद के लिए 21 अरब डॉलर और नौसेना के बेड़े के लिए 34 अरब डॉलर का खर्च करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
  • इस बिल में गरीबों के लिए मेडिकल ऐड और फूड असिस्टेंट प्रोग्राम में भी कटौती का प्रावधान है। अब मेडिकल ऐड के लिए गरीबों को महीने में कम से कम 80 घंटे काम करना होगा। 14 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के माता-पिता को भी काम करना होगा। कांग्रेस का अनुमान है कि अगर बिल कानून बनता है तो 2034 तक 1.18 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी अनइंश्योर्ड हो जाएंगे।
  • नई या पुरानी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलने वाली टैक्स छूट इस साल 30 सितंबर तक खत्म हो जाएगी। पहले यह छूट 2032 तक खत्म होने का प्रावधान था। नई EV खरीदने पर सरकार 7,500 डॉलर की टैक्स छूट देती थी। 2027 के आखिर तक जो भी विंड और सोलर प्लांट ग्रिड से नहीं जुड़े होंगे, उनको मिलने वाली टैक्स छूट भी खत्म हो जाएगी।
  • बिल में बच्चों के लिए नए सेविंग प्रोग्राम का प्रावधान भी किया गया है। सरकार 2024-28 के बीच पैदा हुए बच्चों के लिए 1 हजार डॉलर जमा करेगी। चाइल्ड टैक्स क्रेडिट की लिमिट को 2,000 डॉलर से बढ़ाकर 2,200 डॉलर कर दिया गया है। सालाना 2 लाख डॉलर तक कमाने वाले सिंगल पैरेंट्स और 4 लाख डॉलर तक कमाने वाले माता-पिता को यह छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें-- डिजिटल टैक्स: ट्रंप की धमकी के आगे झुका कनाडा? समझिए पूरी कहानी

बिल पर ही ट्रंप-मस्क में है अनबन

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क में बात तब बिगड़नी शुरू हुई, जब ट्रंप 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' लेकर आए। इस बिल में कई तरह की टैक्स छूट का प्रावधान है। इस बिल में एक प्रावधान इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने पर टैक्स छूट को खत्म करने का प्रावधान भी है। इसके बाद ही ट्रंप और एलन में अनबन शुरू हो गई। एलन ने DOGE भी छोड़ दिया। 


तब से ही एलन खुलकर ट्रंप के 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' को अमेरिका के लिए खतरनाक बता रहे हैं। एलन तो अमेरिका में 'नई राजनीतिक पार्टी' बनाने तक की बात कह चुके हैं। अब तो ट्रंप ने यहां तक कह दिया है कि एलन मस्क के पीछे DOGE को लगाना पड़ेगा।

 


सीनेट में जब इस बिल पर बहस चल रही थी, तभी एलन ने X पर लिखा, 'अगर पागलपन से भरा यह बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन 'अमेरिका पार्टी' का गठन हो जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन के विकल्प की जरूरत है, ताकि लोगों को उनकी आवाज मिल सके।' उन्होंने यह भी कहा कि जो भी इस बिल के समर्थन में वोट करेगा, वह अगले साल प्राइमरी हार जाएगा।


वहीं, ट्रंप का कहना है कि एलन परेशान हो गए हैं। ट्रंप ने कहा, 'आजतक किसी को इतनी सब्सिडी नहीं मिली, जितनी एलन को मिली है। बिना सब्सिडी के एलन को अपनी दुकान बंद करनी पड़ सकती है और साउथ अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।'

 


उन्होंने कहा, 'कोई रॉकेट लॉन्च नहीं होगा, कोई सैटेलाइट लॉन्च नहीं होगा और न ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन होगा और हमारे देश का बहुत सारा पैसा बचेगा।' ट्रंप ने यह भी कहा कि शायद DOGE को इस पर गंभीरता से विचार करने को कहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'DOGE वह राक्षस है, जिसे वापस जाकर एलन को खाना पड़ सकता है। क्या यह भयानक नहीं होगा?'

 

यह भी पढ़ें-- भारत के लिए सख्त नहीं होगी अमेरिका की टैरिफ नीति, ट्रम्प ने किया इशारा

हाउस, सीनेट और फिर हाउस से पास

डोनाल्ड ट्रंप का यह 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' मई में अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पास हो गया था। इस बिल के समर्थन में 215 और पक्ष में 214 वोट पड़े थे। 


इसके बाद यह बिल ऊपरी सदन सीनेट में भेजा गया, जहां 24 घंटे से भी ज्यादा लंबे वक्त तक बहस हुई। बहस के बाद बिल पर जब वोटिंग हुई तो यह 50-50 पर अटक गया। इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने वोट किया और बिल 51 वोटों से पास हुआ।

 


अमेरिकी संविधान के मुताबिक, अगर सीनेट में किसी बिल पर संशोधन होता है तो उसे दोबारा वोटिंग के लिए हाउस भेजा जाता है। इसलिए हाउस से पहले पास हो जाने के बाद इस बिल को फिर से हाउस भेजा गया। गुरुवार को यह बिल 218 वोटों से पास हो गया। अब राष्ट्रपति ट्रंप के साइन करने के बाद यह बिल कानून बन जाएगा।


हालांकि, ट्रंप के इस बिल पर कई जानकारों ने चिंता जताई है। जानकारों का मानना है कि इससे अमेरिका पर कर्जा और बढ़ सकता है। दरअसल, इस बिल में कर्ज लेने की सीमा यानी डेट सीलिंग को बढ़ाकर 40 ट्रिलियन डॉलर करने का प्रावधान है। अभी यह लिमिट 36 ट्रिलियन डॉलर की है। कांग्रेसनल बजट ऑफिस का अनुमान है कि इससे कानून बनने के बाद अमेरिका पर 3.8 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज और बढ़ सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap