अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने रविवार (स्थानीय समय) को आधी रात के बाद वाशिंगटन, डीसी में व्हाइट हाउस के पास कानून एक व्यक्ति को गोली मार दी। ऐसा 'हथियारों के जवाबी कार्रवाई' में हुआ। गोलीबारी के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फ्लोरिडा में थे।
यह घटना व्हाइट हाउस से लगभग एक ब्लॉक दूर, आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन के पश्चिमी भाग में हुई। शनिवार को, एजेंटों को स्थानीय पुलिस द्वारा इंडियाना से वाशिंगटन की यात्रा करने वाले एक कथित 'आत्मघाती' व्यक्ति के बारे में चेतावनी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: क्या NATO-UN से अमेरिका होगा अलग? एलन मस्क ने दिया बड़ा संकेत
आधी रात के आसपास हुई घटना
आधी रात के आसपास, सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने 17वें और एफ स्ट्रीट, एनडब्ल्यू के पास व्यक्ति के पार्क किए गए वाहन का पता लगाया, और पास में एक व्यक्ति को पैदल चलते हुए भी देखा।
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, 'जैसे ही अधिकारी उसके पास पहुंचे, उस व्यक्ति ने बंदूक लहराई और दोनों तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गईं।' सीक्रेट सर्विस ने कहा कि उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत का 'पता नहीं' है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद महिलाओं की क्यों घटती है सैलरी? स्टडी में हुआ खुलासा
पुलिस करेगी जांच
बयान में कहा गया कि घटना में कोई भी सीक्रेट सर्विस कर्मी घायल नहीं हुआ। बयान में कहा गया कि मामले की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी क्योंकि कोलंबिया जिले में बल प्रयोग की घटनाओं के लिए वही प्राथमिक एजेंसी हैं।