34 साल की एक महिला पिछले दो साल से आईयूडी यानी कॉपर-टी का इस्तेमाल कर रही थी। यह एक गर्भनिरोधक उपकरण है। माना जाता है कि इसके इस्तेमाल से 99 फीसद तक गर्भधारण को रोका जा सकता है। मगर इसके इस्तेमाल के बावजूद एक महिला गर्भवती हो गई। उसने स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया। खास बात यह है कि बच्चा अपने हाथ में कॉपर टी लेकर पैदा हुआ।
मिरर की खबर के मुताबिक क्वेडी अराउजो डी ओलिवेरा पिछले दो साल से कॉपर-टी का इस्तेमाल कर रही थीं। उनका मानना था कि इससे गर्भधारण नहीं होगा। बाद में उन्हें पता चला कि यह उपाय हमेशा कारगर नहीं होता है। उन्होंने अपनी नियमित जांच करानी शुरू की। इस बीच महिला को पता चला कि वह गर्भवती है। जांच में यह भी सामने आया कि कॉपर-टी महिला के गर्भ में था। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के जन्म से पहले उसे निकालना जोखिम भरा था।
यह भी पढ़ें: 6% संपत्ति घटी फिर भी कैसे सबसे रईस बने मुकेश अंबानी?
डॉ. नतालिया रोड्रिग्स ने बच्चे का प्रसव कराया। जब उन्होंने बच्चे के हाथ में कॉपर-टी देखी तो अपने आपको फोटो खींचने से नहीं रोक पाई। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते ही वायरल हो गई। बच्चे का नाम मैथियस गेब्रियल रखा गया है।
कुछ साल पहले उत्तरी वियतनाम के हाई फोंग शहर में एक बच्चा कॉपर-टी हाथ में लेकर पैदा हुआ था। प्रसूति विशेषज्ञ त्रान वियत फुओंग ने उस वक्त बताया था कि बच्चे के जन्म के समय ही यह उपकरण बाहर आ गया था। मुझे लगा कि बच्चे का डिवाइस पकड़े रहना दिलचस्प है। इस वजह से मैंने उसकी तस्वीर खींच ली। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना ध्यान मिलेगा।
यह भी पढ़ें: गायक जुबीन गर्ग की मौत केस में दो लोगों की गिरफ्तारी क्यों हुई?
फुओंग ने कहा कि बच्चे की ने दो साल पहले आईयूडी लगवाया था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह गर्भवती हैं। हो सकता है कि आईयूडी अपनी जगह से हट गया हो, जिससे वह गर्भवती हो गई। बता दें कि आईयूडी एक गर्भनिरोधक है। इसमें एक टी-आकार का छोटा सा उपकरण गर्भाशय में डाला जाता है। यह उपकरण तुरंत काम करता है और 5 से 10 साल तक चलता है।