सिंगापुर में 19 सिंतबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले में असम पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को असम पुलिस की टीम ने जुबीन गर्ग की मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और कार्यक्रम के आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस टीम भारी सुरक्षा में गुवाहाटी ले गई। दुर्गा पूजा की वजह से अदालत बंद थी। आरोपियों को न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया। जहां से दोनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
गायक जुबीन गर्ग की बहन पाल्मे बोरठाकुर ने कहा, 'अब जब उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थोड़ा अच्छा लग रहा है। पुलिस और सरकार सही तरीके से काम कर रही हैं और हम उनका सहयोग कर रहे हैं। न्याय जरूर होगा। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे व्यवस्था पर भरोसा रखें और न्याय की उम्मीद न छोड़ें।'
जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने भी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि दोनों को असम लाया गया है, क्योंकि हम सभी यह जानना चाहते हैं कि अंतिम पलों में उनके (जुबीन) साथ क्या हुआ था? जांच दल पर पूरा भरोसा है। जल्द ही पता लग जाएगा कि सिंगापुर में असल में क्या हुआ था?
यह भी पढ़ें: 20 मिनट में 1 रेप, 97.5% केस में पहचान वाले ही आरोपी; डराते हैं आंकड़े
क्यों गिरफ्तार किया गया?
असम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और उनकी लापरवाही से गायक की जान जाने का आरोप है। विशेष डीजीपी (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता का कहना है कि गायक की मौत की जांच कानून के अनुसार की जा रही है। मामले की छानबीन विशेष जांच दल (SIT) कर रही है। दोनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया गया था। नोटिस के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने श्यामकानु महंत को हिरासत में लिया। बाद में असम पुलिस कौ सौंप दिया। मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा की लोकेशन दिल्ली और राजस्थान में मिली। मंगलवार की रात शर्मा को दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया। जुबीन का मोबाइल फोन बरामद कर दिया गया है। आरोपियों का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: विधायक राकेश सिंह से फ्लाइट में हुई धक्का-मुक्की, क्या है मामला?
महंत पर असम सरकार लगा चुकी बैन
श्यामकानु महंत नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का मुख्य आयोजक है। असम सरकार उस पर राज्य में कोई भी समारोह या कार्यक्रम आयोजित करने पर बैन लगा चुकी है। उसके कार्यक्रम में शामिल होने जुबीन सिंगापुर पहुंचे थे। जहां 19 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से गायक की मौत हो गई। इस मामले में असम सरकार ने 10 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है।