logo

ट्रेंडिंग:

विधायक राकेश सिंह से फ्लाइट में हुई धक्का-मुक्की, क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ फ्लाइट में एक यात्री ने बदसलूकी की। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Rakesh Pratap Singh

राकेश प्रताप सिंह, Photo CredIt: Social Media

उत्तर प्रदेश की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट में बदसलूकी हुई है। समाजवादी पार्टी से निकाले जा चुके राकेश प्रताप सिंह और फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री के बीच कहासुनी हुई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात धक्का-मुक्की और हाथापाई पर आ गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद गाली को लेकर शुरू हुआ था। विधायक की शिकायत पर आरोपी यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 

 

एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-837 से विधायक राकेश प्रताप सिंह लखनऊ जा रहे थे। इसी फ्लाइट में समद अली नाम का एक यात्री किसी से फोन पर बात करते हुए गाली गलौज कर रहा था और यात्रियों के विरोध के बावजूद उसने चिल्लाकर बात करना जारी रखा। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी उस व्यक्ति को टोका तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ गई और दोनों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई।

 

यह भी पढ़ें- जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, कैदी ने मारी रॉड

फ्लाइट में क्या हुआ?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेठी जिले की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह फ्लाइट में सीट नंबर 4E पर बैठे थे। उनके बगल की सीट 4D पर समद अली नाम का यात्री बैठा था, जो विदेश से लौटकर लखनऊ आ रहा था। फ्लाइट में कुछ देरी हो गई, जिससे आरोपी यात्री नाराज हो गया। वह पहले फोन पर बात करते हुए गाली देने लगा और विरोध करने पर फ्लाइट में अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगा। इसको लेकर जब विधायक राकेश प्रताप समेत अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। आरोपी यात्री अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा विधायक और अन्य यात्रियों के साथ ही बदसलूकी करने लगा। इसको लेकर आरोपी ने विधायक से हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करना शुरू कर दिया था।

विधायक ने दर्ज करवाई FIR

झगड़ा बढ़ता देख क्रू मेंबर्स और अन्य यात्रियों ने झगड़े को शांत करवाया। हालांकि, विधायक ने इस घटना की शिकायत दर्ज करवाने का मन बना लिया था। लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करते ही राकेश प्रताप सिंह ने सरोजनीनगर पुलिस थाने में आरोपी यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव निवासी आरोपी समद को हिरासत में ले लिया गया है और अभी पूछताछ जारी है।'

 

यह भी पढ़ें- चेन्नई थर्मल पावर में बड़ा हादसा, आर्च के नीचे दबकर 9 मजदूरों की मौत

क्या बोले विधायक?

एयरपोर्ट से बाहर आते ही विधायक ने मीडिया से इस मुद्दे पर बात की। विधायक राकेश प्रताप ने कहा, 'वह व्यक्ति लगातार अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करता रहा, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं है। जब मैंने उसे सख्ती से रोकने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया।' विधायक ने आगे कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता देता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई इसका दुरुपयोग दूसरों को पेरशान करने के लिए कर सकता है। 

समाजवादी पार्टी से कर चुके हैं बगावत

राकेश प्रताप सिंह 2012 में पहली बार चुनाव जीते थे। वह तीन बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंच चुके हैं। फरवरी 2024 में हुए राज्यसभा चुनावों में उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की बजाय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दे दिया था। समाजवादी पार्टी ने इसे पार्टी के खिलाफ बताया और इस साल जून में कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap