तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन का निर्माणाधीन एक स्टील आर्च गिर जाने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोग घायल हो गए। यह हादसा एननोर थर्मल पावर प्लांट के निर्माण स्थल पर हुआ। मरने वाले मजदूरों में ज्यादातर असम और आसपास के राज्यों के प्रवासी मजदूर हैं।
घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसे चेन्नई के स्टैनली सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने 'एक्स' पर कहा, 'चेन्नई, तमिलनाडु में इमारत गिरने से हुए हादसे से दुखी हूं। इस कठिन समय में प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
यह भी पढ़ें: बिहार में SIR का असर, 3 महीने में घट गए 47 लाख वोटर
परिजनों को मिलेंगे दो लाख रुपये
प्रधानमंत्री ने हादसे में मरने वाले मजदूरों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री हिमंता ने दुख जताया
इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों में से 4 कार्बी आंगलोंग जिले के और 5 होजई जिले के हैं। हम उनके पार्थिव शरीर जल्द से जल्द असम वापस लाने के लिए तमिलनाडु के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी ATS ने मुजाहिदीन आर्मी के सरगना को किया गिरफ्तार, रच रहा था साजिश
मरने वालों के नाम
मुख्यमंत्री हिमंता ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों में- मुन्ना केम्पराय, सोरबोजीत थाउसेन, फैबिट फंगलू, बिदायुम पोरबोसा, पबन सोरोंग, प्रयांतो सोरोंग, सुमन खरिकाप, माराज थाउसेन और दीपक रायजंग है। उन्होंने मृतकों के परिवारों और उनके शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई।