इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक 'खास तोहफा' दिया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी दौरे पर पहुंचे नेतन्याहू ने ट्रंप को 'गोल्डन पेजर' गिफ्ट में दिया है। नेतन्याहू का ये गिफ्ट इजरायल के उस 'पेजर अटैक' की ओर इशारा था, जिसमें पिछले साल हिज्बुल्लाह के कई आतंकियों को निशाना बनाया गया था।
'सबसे अच्छे दोस्त को तोहफा'
इस गोल्डन पेजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में गोल्डन पेजर देखा जा सकता है। गोल्डन पेजर को लकड़ी के एक टुकड़े पर रखा है। नीचे एक गोल्डन प्लेट भी है, जिसमें लिखा है, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। हमारे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे सहयोगी।'

नेतन्याहू ने दिया एक और पेजर
इजरायली पीएम नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी की थी। इजरायली मीडिया में कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप को सिर्फ 'गोल्डन पेजर' ही गिफ्ट नहीं किया है, बल्कि एक 'रेगुलर पेजर' भी तोहफे में दिया है।
ये भी पढ़ें-- ट्रंप ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर क्यों लगाया बैन? क्या होगा असर
पिछले साल हुआ था पेजर अटैक
पिछले साल 17 सितंबर को इजरायल ने हिज्बुल्लाह पर पेजर अटैक किया था। हमले के तहत, हिज्बुल्लाह के हजारों लड़ाकों के पेजर में पहले बीप-बीप की आवाज आई और फिर इनमें विस्फोट हो गया। माना गया था कि इन पेजर के अंदर खतरनाक विस्फोटक PETN फिट किया गया था। पेजर अटैक में 37 लोगों की मौत हो गई थी और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पेजर अटैक के एक दिन बाद ही वॉकी-टॉकी को निशाना बनाया गया था।