logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश: हिंदुओं के खिलाफ नहीं रुक रही हिंसा, लापता युवक की लाश नदी में मिली

बांग्लादेश में 7 दिनों से लापता हिंदू छात्र अभि का शव नदी से बरामद हुआ है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले 45 दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में अल्पसंख्यकों पर हिंसक हमलों और हत्याओं का सिलसिला तेज हो गया है।

Abhi who died in Bangladesh

अभि, Photo credit- X@ItzBDHindus

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश के नौगांव जिले में शनिवार 17 जनवरी को उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने कालीतला श्मशान घाट के पास बहती नदी में एक युवक का शव देखा। शुरुआत में मृतक की पहचान करना मुश्किल था। सोशल मीडिया पर खबर फैलते ही बोगरा जिले में रहने वाले लड़के के परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अभि के रूप में की जो नौगांव सरकारी कॉलेज में मैनेजमेंट ऑनर्स के अंतिम साल का छात्र था।

 

अभि के पिता रमेश चंद्र ने बताया कि 11 जनवरी को घर में हुए मामूली विवाद के बाद वह लापता हो गया था। परिवार ने हर जगह तलाश की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन सात दिन बाद उसकी मौत की खबर आई।

 

यह भी पढ़ें: कुछ बड़ा होने वाला है, अगले हफ्ते ट्रंप को झटका दे सकते यूरोप और भारत

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

अभी फिलहाल नौगांव पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह महज एक हादसा था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। आपको बता दें कि अभि की मौत की खबर ऐसे माहौल में आई है जब हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महज डेढ़ महीने के भीतर देश के विभिन्न जिलों में हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम 17 हिंदुओं की जान जा चुकी है। इन मामलों में अब तक 14 केस दर्ज हुए हैं और 21 लोगों की गिरफ्तारी की गई है लेकिन कई मामलों में पुलिस अब तक खाली हाथ है।

भीड़ की हिंसा और पुलिस कस्टडी में मौतें

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, मौतों का तरीका बेहद डरावना है। कई जगहों पर भीड़ ने मामूली विवाद या चोरी और लूट के शक में लोगों की जान ले ली। जैसे, जॉय महापात्रा की मोबाइल पेमेंट विवाद में पिटाई के बाद मौत हो गई। अमृत मंडल और शांतो चंद्र दास की लूट के आरोप में हत्या कर दी गई। साथ ही मिथुन सरकार नाम के व्यक्ति की मौत उस वक्त हुई जब वह भीड़ के डर से भागते हुए नहर में गिर गए। इतना ही नहीं, पुलिस कस्टडी और लापरवाही के भी मामले सामने आए हैं। प्रोलॉय चाकी की हिरासत में मौत हुई, जहां परिवार ने समय पर इलाज न मिलने का गंभीर आरोप लगाया।

 

यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड के बाद अब मॉरीशस पर ट्रंप की निगाह, ब्रिटेन को क्यों 'मूर्ख' बता दिया?

टारगेट किलिंग

बांग्लादेश में पत्रकारों, व्यापारियों और यहां तक कि स्वतंत्रता सेनानियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। जेसोर में पत्रकार राणा प्रताप बैरागी और नरसिंगडी में व्यापारी शरत मणि चक्रवर्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर जिंदा जला देने जैसी बर्बरता भी सामने आई है। इसके अलावा, एक स्वतंत्रता सेनानी योगेश चंद्र रॉय और उनकी पत्नी की उनके ही घर में हत्या कर दी गई, जो अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap