logo

ट्रेंडिंग:

वजन घटाने के इंजेक्शन से खून की उल्टी होती है? चीन की महिला ने सुनाया किस्सा

चीन में एक महिला ने वजन कम करने के लिए ऑनलाइन इंजेक्शन खरीदा, लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। महिला को खून की उल्टियां होने लगीं।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मोटापा एक बड़ी समस्या है। इससे निजात पाने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं। कुछ लोग इसमें सफल हो जाते हैं तो कुछ लोग इस समस्या से जूझते रहते हैं। जो लोग परेशान होते हैं, वे मार्केट में उपलब्ध आसान विकल्पों की तरफ रुख करते हैं। वेट लॉस के लिए बाजार में कई चीजें उपलब्ध हैं, जिन्हें ऑनलाइन भी आसानी से खरीदा जा सकता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें वेट लॉस के लिए दवाओं के इस्तेमाल से लोगों की जान पर खतरा बन गया। ऐसा ही एक मामला चीन के जियांग्सू प्रांत से सामने आया, जहां एक महिला ने वेट लॉस के लिए ऑनलाइन इंजेक्शन खरीदा, जिसके बाद उन्हें खून की उल्टी शुरू हो गई।

 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक महीने से ज्यादा समय पहले उसे सोशल मीडिया पर एक दोस्त का शेयर किया हुआ वेट लॉस का ऐड दिखा। इसके बाद इस एड से प्रभावित होकर उन्होंने तीन इंजेक्शन वाले ट्रीटमेंट पैकेज के लिए 900 युआन यानी लगभग 11 हजार से ज्यादा खर्च कर दिए।

 

यह भी पढ़ें- जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, 23 लोग घायल, सुनामी का अलर्ट जारी

 

कैसे कम होने लगा वजन?

चीन का साउथ मॉर्निंग पोस्ट ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें महिला के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार 28 साल की महिला जिसका नाम चेन है, दक्षिण-पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के सूजौ की रहने वाली है। चेन ने एक महीने पहले अपने दोस्त का शेयर किया हुआ वेट लॉस शॉट का ऐड देखा था। उसमें दावा किया गया था कि हर इंजेक्शन से कम से कम 3.5 किलो वजन कम होने की गारंटी है। इससे आकर्षित होकर चेन ने तीन इंजेक्शन वाले पैकेज खरीदै और इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया।

 

महिला ने इसके पहले कभी ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं किए थे इसलिए चेन ने बताई गई डोज का सिर्फ आधा ही इंजेक्शन लगाने का फैसला किया। इंजेक्शन पेट के आस-पास लगाया गया। उन्हें इसके बाद जल्द ही इसका रिएक्शन होने लगा। महिला को जल्द ही मिचलाने की समस्या होने लगी। उल्टी के साथ भूख में काफी कमी महसूस होने लगी। उन्हें लगा कि यह नार्मल रिएक्शन हैं उसने ट्रीटमेंट जारी रखा।

 

चेन ने कहा, 'पहले तीन दिनों में मेरा वजन सच में हर दिन लगभग एक किलोग्राम कम हुआ। सिर्फ चार दिनों में मेरा कुल 5 किलो वजन कम हुआ।'

 

यह भी पढ़ें- खुद को चमकाकर बांग्लादेश को कर्ज में डुबो रहे मोहम्मद यूनुस? आंकड़ों से समझिए

 

कैसे बिगड़ी हालत?

ट्रीटमेंट को जारी रखने की वजह से उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उन्होंने याद करते हुए बताया, 'चौथे दिन के बाद से मुझे हरे और पीले रंग के लिक्विड की उल्टी होने लगी। हॉस्पिटल वालों ने बताया कि यह बाइल है और मेरे पेट की परत पहले ही जल चुकी थी।' टेस्ट में डॉक्टर ने इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम करवाने की सलाह दी। इस टेस्ट को करवाने के दौरान हालत और गंभीर हो गई। उन्होंने कहा, 'इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम के लिए लेटे हुए, मुझे अचानक खून की उल्टी हुई। मेरा डाइजेस्टिव सिस्टम खराब हो गया था और पहले से ही खून बह रहा था।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'उस समय, मेरी पल्स बंद हो गई थी। मुझे कुछ भी पता नहीं था। खून निकालना, इमरजेंसी प्रोसीजर और एट्रियल फिब्रिलेशन ट्रीटमेंट, के बारे में मुझे होश में आने के बाद ही पता चला। मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि मेरी कंडीशन बहुत क्रिटिकल हो गई थी।'

 

इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है लेकिन डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि उनके शरीर को काफी नुकसान हुआ है। डॉक्टरों ने उन्हें कंसीव करने की कोशिश करने से पहले कम से कम एक साल का इंतजार करने की सलाह दी गई।

 

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने कराया था समझौता, फिर से क्यों लड़ने लगे थाईलैंड और कंबोडिया?

गैर-कानूनी प्रोडक्शन

रिपोर्ट में बताया गया कि चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने बाद में पाया कि लाइव स्ट्रीम सेल्सरूम में अलग-अलग ट्रेंडी नामों से बेचे जा रहे इंजेक्शन अनरेगुलेटेड थे। प्रोडक्ट्स के लिए नकली या उधार लिए गए प्रोडक्शन लाइसेंस का इस्तेमाल किया गया था और उन्हें छोटी, बिना लाइसेंस वाली वर्कशॉप में बनाया गया था।

 

जांच करने वालों ने पाया कि गैर-कानूनी तरीके से मंगाई गई सेमाग्लूटाइड, जो टाइप 2 डायबिटीज और लंबे समय तक वजन मैनेज करने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है। उसे रीपैकेज करके कॉस्मेटिक वेट लॉस शॉट के तौर पर बेचा गया था। हर इंजेक्शन को बनाने में कथित तौर पर सिर्फ चार युआन यानी मात्र 51 रुपये का खर्च आया था।

Related Topic:#China

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap