logo

ट्रेंडिंग:

'ईशनिंदा, मॉब लिंचिंग,' दीपूचंद्र की हत्या ने कैसे बिगाड़े भारत-बंगाल के रिश्ते?

भारत और बांग्लादेश के रिश्ते, अगस्त 2024 से ही बेहद तल्ख हो गए हैं। शेख हसीना जहां भारत के साथ बेहतर रिश्तों की वकालत करती रहीं, मोहम्मद यूनुस की सरकार भारत के खिलाफ है।

Bangladesh

भारत में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। 5 अगस्त 2024 को जब शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं थीं, तब से लेकर अब तक भारत के साथ रिश्ते सामान्य नहीं हो पाए है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, वहां के भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन हो रहे हैं,  अब भारत में भी बांग्लादेश विरोधी सुर हावी हो रहा है। 

अब भारत में भी बांग्लादेशी मिशनों के पास विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश के मायमेनसिंह में 27 साल के हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या की थी। तब से लेकर अब तक बांग्लादेश-भारत के रिश्ते तनावपूर्ण स्थिति में आ गए हैं। 18 दिसंबर की रात को ढाका-मायमेनसिंह हाईवे के जामिरदिया दुबलियापारा इलाके में दूपी चंद्र दास की हत्या हुई थी। 

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश: दीपू के बाद अब स्याम मजूमदार पर पेट्रोल बम से हमला, मौके पर हुई मौत

कौन थे दीपू चंद्र दास?

दीपू चंद्र दास एक फैक्ट्री में फ्लोर मैनेजर थे। पुलिस जांच और परिवार वालों के बयान बताते हैं कि दीपो का कंपनी में प्रमोट होना, किसी को रास नहीं आया। दीपू ने हाल ही में सुपरवाइजर पद के लिए प्रमोशन की परीक्षा दी थी, जिससे सहकर्मियों से झगड़ा हुआ। 18 दिसंबर की दोपहर में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने ईशनिंदा की है। पुलिस ने कहा कि इसकी कोई सबूत नहीं मिली। दीपू के भाई अपुरोबी दास ने बताया कि उनके भाई को फैक्ट्री से पीटकर बाहर निकाला गया। माफी मांगने के बावजूद नहीं छोड़ा गया। एक दोस्त ने फोन करके बताया कि दीपू को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, क्योंकि उस पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है। थोड़ी देर बाद फोन आया कि दीपू मर चुका है। 

मौके पर पहुंचने पर अपुरोबी ने भाई का जला हुआ शव देखा। भीड़ ने दीपू को पीटा, पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया। घटना के दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बांग्लादेश में स्थिति पहले से तनावपूर्णबांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से स्थिति तनावपूर्ण है। 

यह भी पढ़ें: अब याद आया 'आटे-चावल' का भाव, बांग्लादेश क्यों दे रहा अच्छे रिश्तों की दुहाई?

उस्मान हादी की मौत ने भी बढ़ाई टेंशन

शरीफ उस्मान हादी की हत्या से हालात और बिगड़े। हादी की मौत के बाद वहां विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें आईं। दीपू की लिंचिंग ने इसे और भड़काया।बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घटना की निंदा की है। सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को शिक्षा सलाहकार सी आर अबरार सरकार की ओर से पीड़ित परिवार से मिले और सहायता का आश्वासन दिया।

भारत में क्यों हंगामा क्यों हो रहा है?

दीपू चंद्र की हत्या भारत में गुस्सा भड़क उठा। दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, जम्मू, अगरतला, मुंबई और हैदराबाद समेत कम से कम सात शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेशी मिशनों के पास प्रदर्शन किए और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की। दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजदूतों को तलब कियाप्रदर्शनों के अलावा कूटनीतिक स्तर पर भी तनाव बढ़ा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं आरिफ हबीब, जिन्होंने खरीदी PIA, भारत से क्या कनेक्शन?

 कूटनीतिक तौर पर भी रिश्ते हुए खराब

 बांग्लादेश ने भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने न्यू दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शनों और सिलीगुड़ी में वीजा सेंटर पर तोड़फोड़ की शिकायत की। भारत ने भी बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया। भारतीय अधिकारियों ने शरीफ उस्मान हादी की हत्या की उचित जांच की मांग की और भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने के खिलाफ चेतावनी दी। अभी दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हो पाए हैं। 

Related Topic:#bangladesh news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap