logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश: दीपू के बाद अब स्याम मजूमदार पर पेट्रोल बम से हमला, मौके पर हुई मौत

ढाका में हिसा लगातार जारी है। किसी ने पुल के ऊपर से सियाम नाम के व्यक्ति पर बम फेंक दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

news image

ढाका विस्फोट का स्थल । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोघबाजार इलाके में बुधवार शाम को एक हिंसक घटना हुई। अज्ञात हमलावरों ने फ्लाईओवर से नीचे एक क्रूड बम (पेट्रोल बम) फेंका, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह धमाका मोघबाजार फ्लाईओवर के नीचे हुआ, जो मुक्तियोध्दा संसद (फ्रीडम फाइटर्स मेमोरियल) के सामने है। 

 

यह जगह हमेशा लोगों से खचाखच भरा रहता है। गवाहों ने बताया कि फ्लाईओवर के ऊपर से बम फेंका गया, जो नीचे गिरकर फट गया। बम सीधे युवक के सिर पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तुरंत मर गया।

 

यह भी पढ़ें- '110 हिंदू और 90 मुसलमान उतारेंगे', हुमायूं कबीर ने बताया अपना चुनावी प्लान

मृतक का नाम स्याम है

मृतक की पहचान स्याम मजूमदार के रूप में हुई है। वह 21 से 24 साल का युवक था और एक कार डेकोरेशन की दुकान में काम करता था। घटना के समय वह चाय पीने या कुछ खरीदने गया था। उसके रिश्तेदारों ने बाद में उसकी पहचान की पुष्टि की।

 

घटना होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत जगह को घेर लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। हमलावर बम फेंककर फरार हो गए।

जांच जारी है

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के रामना डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मसूद आलम ने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि बम फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया था। लेकिन इसका मकसद अभी पता नहीं चला है।’ उन्होंने बताया कि जांच चल रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: 'हम सुरक्षित नहीं हैं', कुलदीप सेंगर की सजा पर रोक पर बोली उन्नाव केस की पीड़िता

 

अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बांग्लादेश में हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं।


(आगे की अपडेट आने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।)


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap