अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक केस के सेटलमेंट के रूप में यूट्यूब से 2.45 करोड़ डॉलर मिलेंगे। भारतीय करंसी में यह रकम लगभग 217 करोड़ रुपये होती है। यह मामला 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुई हिंसा से जुड़ा था।
कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर (अब X) ने ट्रंप के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद जुलाई 2021 में ट्रंप ने इस सस्पेंशन को इस आधार पर अदालत में चुनौती दी थी कि यह उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें-- इजरायल-हमास में होगा सीजफायर? क्या है ट्रंप का 20 पॉइंट का पीस प्लान
यूट्यूब का क्या है मामला?
कैपिलट हिल हिंसा के बाद यूट्यूब ने भी ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। ट्रंप ने इसे कैलिफोर्निया की अदालत में चुनौती दी थी।
इस मामले में लगभग 4 साल बाद सेटलमेंट हो पाया है। सेटलमेंट के रूप में यूट्यूब ट्रंप को 2.45 करोड़ डॉलर की रकम देगा। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, इस समझौते के तहत 2.2 करोड़ डॉलर की रकम नेशनल मॉल को ट्रस्ट को दान की जाएगी। बाकी बची रकम अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन को जाएगी।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका के सताए देश ही बनेंगे ट्रंप के लिए काल? जान लीजिए कैसे?
मेटा और X भी कर चुकी है सेटलमेंट
गूगल की यूट्यूब से पहले ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड करने को लेकर मेटा और X भी सेटलमेंट कर चुकी है। मेटा ने जनवरी में 2.1 करोड़ डॉलर का सेटलमेंट किया था। वहीं, एलन मस्क की कंपनी X ने भी 1 करोड़ डॉलर में सेटलमेंट किया था।