अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की कड़ी में दुनियाभर के देशों के ऊपर एक और टैरिफ ठोंक दिया है। उन्होंने सोमवार को अमेरिका के बाहर निर्मित फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। ट्रंप के इस फैसला का असर भारतीय फिल्मों पर भी पड़ेगा। उन्होंने इसकी घोषणा अपने ट्रूथ सोशल पर की।
दरअसल, भारत में बनी फिल्मों अमेरिका में खूब दिखाई जाती हैं। भारतीय फिल्मों अमेरिका में शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाई करती हैं। ट्रंप की इस घोषणा का सीधा असर भारत पर भी पड़ेगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि हमारा फिल्म उद्योग अन्य देशों के द्वारा अमेरिका से ठग लिया गया है। यह ठीक उसी तरह है जैसे किसी बच्चे से उसकी कैंडी छीन ली जाती है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के सताए देश ही बनेंगे ट्रंप के लिए काल? जान लीजिए कैसे?
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने यह भी कहा कि कैलिफोर्निया अपने कमजोर और अक्षम गवर्नर की वजह से इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसलिए लंबे समय से चली आ रही अनसुलझी समस्या का निवारण करने के मकसद से मैं विदेशों में बनी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लागू करूंगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा ने बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकी संगठन, लिया जाएगा ऐक्शन
दवाओं पर बढ़ाया 100% टैरिफ
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं पर टैरिफ बढ़ा दिया है। ट्रंप ने विदेशी दवाओं पर 100% टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका सबसे बड़ा असर भारत पर पड़ने की संभावना है, क्योंकि भारतीय दवाओं का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका ही है। ट्रंप ने बताया है कि वह विदेशी दवाओं पर 100%, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, फर्नीचर पर 30% और बड़े ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने जा रहे हैं। ट्रंप का यह नया टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होगा।
बता दें कि भारतीय फिल्मों का अमेरिका में बिजनेस लगभग 20 मिलियन डॉलर है। ऐसे में अगर भारतीय फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है को इसका असर कमाई पर जरूर होगा।