अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर अब थोड़े नरम पड़ने लगे हैं। टैरिफ को लेकर भारत पर सख्ती दिखाने वाले ट्रंप का अब कहना है कि दोनों देशों के बीच 'ट्रेड बैरियर' को खत्म करने के लिए बातचीत जारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बहुत अच्छा दोस्त' बताते हुए कहा कि वह जल्द ही उनसे बात करना चाहते हैं।
इससे पहले ट्रंप ने पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी अच्छी बनती है और वह हमेशा उनके दोस्त रहेंगे।
अब ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह आने वाले हफ्तों में अपने 'बहुत अच्छे दोस्त' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें-- भारत पर टैरिफ और बढ़ेगा? ट्रंप ने क्यों कहा- 'हां, मैं तैयार हूं'
अब ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड बैरियर को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं।'
ट्रंप ने आगे कहा, 'मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।'

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'महान प्रधानमंत्री' के रूप में तारीफ की थी और कहा था कि वह 'हमेशा दोस्त रहेंगे'। ट्रंप ने कहा था, 'मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा लेकिन इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है।'
एक हफ्ते में थोड़े नरम पड़े तेवर
टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच इस वक्त तनाव है। रूस से तेल खरीदने का हवाला देकर ट्रंप ने अमेरिका आने वाले भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगा दिया है।
ट्रंप का आरोप था कि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन जंग में उसकी मदद कर रहा है। ट्रंप और उनकी सरकार में शामिल नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि भारत, रूस से सस्ते में तेल खरीदकर उसे बाहर बेच रहा है और मुनाफाखोरी कर रहा है।
हालांकि, पिछले एक हफ्ते में ट्रंप के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को बेहद खास बताया था। उन्होंने कहा था, 'भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ खास पल आते हैं।'