logo

ट्रेंडिंग:

'जंग खत्म हुई', मिडिल ईस्ट के लिए रवाना होने से पहले बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जंग अब खत्म हो गई है।

donald trump

डोनाल्ड ट्रंप। (File Photo Credit: PTI)

गाजा में इजरायल और हमास के बीच आखिरकार सीजफायर हो ही गया। पिछले हफ्ते दोनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर साइन हुए थे। अब राष्ट्रपति ट्रंप मिडिल ईस्ट के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, 'जंग खत्म हो गई है।' ट्रंप का यह दौरा तब हो रहा है, जब सीजफायर के बाद हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने जा रहा है।


ट्रंप सबसे पहले इजरायल पहुंचेंगे। ट्रंप इजरायली संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके बाद वह मिस्र के लिए रवाना होंगे, जहां राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ गाजा पीस समिट में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि गाजा में ट्रंप के पीस प्लान का समर्थन करने के लिए कई वैश्विक नेता मौजूद रहेंगे।


मिडिल ईस्ट की यात्रा के दौरान ट्रंप के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, CIA चीफ जॉन रैटक्लिफ और अमेरिकी सेना के टॉप कमांडर डैन केन भी मौजूद हैं।

 

यह भी पढ़ें-- टूटे घर, खत्म हो चुका शहर, भुखमरी, गाजा लौट रहे लोगों का हाल क्या?

ट्रंप बोले- 'वॉर इज ओवर'

इजरायल के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जंग खत्म हो गई है। ठीक है?' 


उन्होंने यह भी कहा कि मिडिल ईस्ट की यह यात्रा 'खास' है। उन्होंने कहा, 'इल पल को लेकर हर कोई बहुत एक्साइटेड है। यह एक बहुत ही खास घटना है।'

 


जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि गाजा में सीजफायर कायम रहेगा? तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे लगता है कि सीजफायर कायम रहेगा। मुझे लगता है कि लोग थक चुके हैं।'


ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या बंधकों की रिहाई के वक्त वह वहां मौजूद रहेंगे या नहीं? तो उन्होंने कहा कि पता नहीं। उन्होंने कहा, 'उनके पास बंधक हैं। मुझे लगता है कि हम उन्हें थोड़ा जल्दी छुड़ा सकते हैं। वे ऐसी जगहों पर थे, जिनके बारे में आप जानना नहीं चाहेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: खंडहर बना गाजा; 2 साल की जंग में खूब तबाही, इजरायल को क्या मिला?

नेतन्याहू ने जीत का एलान किया

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास पर अपनी जीत का एलान किया। उन्होंने कहा, 'हमने मिलकर जबरदस्त जीत हासिल की है। ऐसी जीत जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया लेकिन साथ ही मैं आपका बता दूं कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।'


उन्होंने बाइबिल की एक आयत का हवाला देते हुए कहा, 'यह एक भावुक शाम है, आंसुओं की शाम है, खुशी की शाम है, क्योंकि कल हमारे बच्चे हमारी सीमाओं पर लौटेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू ने ट्रंप को दिया नोबेल! तस्वीर शेयर कर लिखा- 'वह इसके हकदार'

आज से होगी बंधकों की रिहाई

7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था तो उसने 250 लोगों को बंधक भी बना लिया था। इस साल जनवरी को हुई सीजफायर डील के तहत कई बंधकों को रिहा किया जा चुका है। 


अब ट्रंप के पीस प्लान के तहत बाकी बंधकों को भी रिहा किया जाएगा। हमास के कब्जे में अभी 48 बंधक हैं, जिनमें से 20 ही जिंदा बचे हैं। इन सभी को अब रिहा किया जाएगा। इसके बदले इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap