अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर से भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस से तेल खरीदने पर भारत के ऊपर टैरिफ बढ़ाएंगे। ट्रंप ने कहा कि भारत न सिर्फ रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उसमें से काफी हिस्सा खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच रहा है और इस दौरान वो यूक्रेन में हो रही मौतों की परवाह नहीं कर रहा।
ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'भारत न केवल रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल का बड़ा हिस्सा ओपन मार्केट में बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन की वजह से कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसी वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को चुकाए जाने वाले टैरिफ को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं।'
यह भी पढ़ें: 'जिंदगी बर्बाद कर दी', पुतिन की कथित बेटी ऐसा क्यों कह रही?
ट्रंप ने टैरिफ के बारे में नहीं बताया
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात को नहीं बताया कि वह भारत पर कितना टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि वह भारत से आयातित वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे और साथ ही इसके लिए अमेरिका भारत के ऊपर अतिरिक्त दंड भी लगाएगा।
यह भी पढ़ें: शादी करके लेते हैं ग्रीन कार्ड? US ने सख्त किए नियम
रूस से तेल खरीदता रहेगा भारत
वहीं, ट्रंप की धमकियों के बीच भारत सरकार के सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। रविवार यानी 3 अगस्त को ट्रंप के एक शीर्ष सहयोगी ने भारत पर आरोप लगाया कि वह रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन में रूस के युद्ध को प्रभावी ढंग से वित्तपोषित कर रहा है।
व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और ट्रंप के सहयोगियों में से एक, स्टीफन मिलर ने कहा, 'उन्होंने (ट्रंप ने) बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदकर इस युद्ध को वित्तपोषित करना स्वीकार्य नहीं है।'
पहले कहा था डेड इकोनॉमी
बता दें कि पिछले हफ्ते ट्रंप ने रूस-भारत दोनों को डेड इकोनॉमी कहा था, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे भारत पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले पर अमल करने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपनी डेड इकोनॉमी को साथ ले डूबें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'