अमेरिका ने टैरिफ को लेकर दुनिया को एक बार फिर धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि वह उन देशों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे जो देश वेनेजुएला से गैस या तेल खरीदते हैं।
ट्रंप के इस बयान ने कई देशों को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर इस बारे में लिखा। ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला अमेरिका का विरोधी रहा है इसलिए कोई भी देश जो इससे गैस या तेल खरीदेगा वह अमेरिका से व्यापार करेगा तो उसे 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।
यह भी पढ़ेंः 24 फीसदी बढ़ी सांसदों की सैलरी, पेंशन और भत्ते में भी इजाफा
भारत पर होगा क्या असर?
अब अगर भारत की बात करें तो साल 2023-24 में भारत वेनेजुएला के क्रूड ऑयल का सबसे बड़ा खरीदार था। 2024 में वेनेजुएला से भारत ने 2.2 करोड़ बैरल तेल खरीदा था जो कि भारत के कुल क्रूड ऑयल आयात का 1.5 प्रतिशत था।
वहीं 2023 में भारत ने करीब 1,91,600 बैरल तेल प्रतिदिन के हिसाब से खरीदा था। इसमें से रिलायंस ने 1,27,000 बैरल तेल खरीदा जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 37,000 और एचपीसीएल मित्तल एनर्जी ने 28000 बैरल तेल खरीदा।
जबकि 2024 में भारत ने 2,54,00 बैरल प्रतिदिन के हिसाब से खरीदा जो कि वेनेजुएला द्वारा एक्सपोर्ट किए जाने वाले कुल तेल का आधा था।
यह भी पढ़ें- सौरभ के पैसे से साहिल-मुस्कान करते थे IPL सट्टेबाजी? रिपोर्ट में दावा
क्यों कर रहे ट्रंप ऐसा?
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'प्रेसिडिंट डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि, 'अमेरिका वेनेजुएला पर सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा। इसके कई कारण हैं जिसका एक कारण यह है कि वेनेजुएला ने जानबूझकर और धोखे से हजारों क्रिमिनल्स भेजे हैं, जिनमें से बहुत सारे हत्यारे और हिंसक प्रवृत्ति के हैं। हम उन्हें वापस वेनेजुएला भेजने की कोशिश में हैं, जो कि एक बड़ा टास्क है। इसके अलावा वेनेजुएला अमेरिका के प्रति विरोध का भाव रखता रहा है।'
आगे उन्होंने लिखा, 'इसलिए कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदेगा वह अगर अमेरिका से व्यापार करता है तो उसे 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा। '