logo

ट्रेंडिंग:

वेनेजुएला के तेल पर ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, भारत पर भी होगा असर

ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जो देश वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदेंगे उनके ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा।

Representational Image। Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका ने टैरिफ को लेकर दुनिया को एक बार फिर धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि वह उन देशों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे जो देश वेनेजुएला से गैस या तेल खरीदते हैं।

 

ट्रंप के इस बयान ने कई देशों को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर इस बारे में लिखा। ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला अमेरिका का विरोधी रहा है इसलिए कोई भी देश जो इससे गैस या तेल खरीदेगा वह अमेरिका से व्यापार करेगा तो उसे 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।

 

यह भी पढ़ेंः 24 फीसदी बढ़ी सांसदों की सैलरी, पेंशन और भत्ते में भी इजाफा

 

भारत पर होगा क्या असर?

अब अगर भारत की बात करें तो साल 2023-24 में भारत वेनेजुएला के क्रूड ऑयल का सबसे बड़ा खरीदार था। 2024 में वेनेजुएला से भारत ने 2.2 करोड़ बैरल तेल खरीदा था जो कि भारत के कुल क्रूड ऑयल आयात का 1.5 प्रतिशत था।

 

वहीं 2023 में भारत ने करीब 1,91,600 बैरल तेल प्रतिदिन के हिसाब से खरीदा था। इसमें से रिलायंस ने 1,27,000 बैरल तेल खरीदा जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 37,000 और एचपीसीएल मित्तल एनर्जी ने 28000 बैरल तेल खरीदा।

 

जबकि 2024 में भारत ने 2,54,00 बैरल प्रतिदिन के हिसाब से खरीदा जो कि वेनेजुएला द्वारा एक्सपोर्ट किए जाने वाले कुल तेल का आधा था।

 

यह भी पढ़ें- सौरभ के पैसे से साहिल-मुस्कान करते थे IPL सट्टेबाजी? रिपोर्ट में दावा

 

क्यों कर रहे ट्रंप ऐसा?

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'प्रेसिडिंट डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि, 'अमेरिका वेनेजुएला पर सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा। इसके कई कारण हैं जिसका एक कारण यह है कि वेनेजुएला ने जानबूझकर और धोखे से हजारों क्रिमिनल्स भेजे हैं, जिनमें से बहुत सारे हत्यारे और हिंसक प्रवृत्ति के हैं। हम उन्हें वापस वेनेजुएला भेजने की कोशिश में हैं, जो कि एक बड़ा टास्क है। इसके अलावा वेनेजुएला अमेरिका के प्रति विरोध का भाव रखता रहा है।'

 

आगे उन्होंने लिखा, 'इसलिए कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदेगा वह अगर अमेरिका से व्यापार करता है तो उसे 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा। '



Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap