फेंटेनाइल की तस्करी के आरोप मेक्सिको और कनाडा के लिए बेहद भारी पड़े हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ऐलान किया कि दोनों देशों से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ मंगलवार से ही लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के पास इस कार्रवाई से बचने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है।
डोनाल्ड ट्रम्प जब से सत्ता में आए हैं, तब से ही कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे थे। उन्होंने दोनों देशों को फेंटेनाइल की अवैध तस्करी और अवैध घुसपैठ रोकने का आदेश दिया था, लेकिन उनका कहना है कि दोनों देश इसे रोकने में विफल रहे।
रुजवेल्ट रूम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'कल - कनाडा पर 25% और मेक्सिको पर 25% टैरिफ। यह शुरू हो जाएगा। उन पर टैरिफ लगाना ही होगा।'
यह भी पढ़ें: अपमान के बाद भी अमेरिका से खनिज डील के लिए तैयार यूक्रेन
हिल गया है अमेरिका का शेयर मार्केट
डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार धड़ाम हो गया। S&P 500 इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरवाट आई है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि टैरिफ के साथ अमेरिका में महंगाई बढ़ जाएगी। पड़ोसियों के साथ व्यापारिक संबंध बिगड़ जाएंगे।
मेक्सिको -कनाडा में क्या कह रहे लोग?
कनाडा और मेक्सिको के लिए ट्रम्प के तेवर बेहद सख्त थे। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि अगर ट्रम्प अपनी टैरिफ योजनाओं को लागू करते हैं तो उनकी सरकार जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'अगर ट्रम्प टैरिफ लगा रहे हैं, तो हम तैयार हैं। हम 13 लाख 33 करोड़ रुपये के टैरिफ के साथ तैयार हैं। पहली किश्त 2.61 लाख करोड़ रुपये की रकम हम देंगे।' उन्होंने यह राशि अमेरिकी डॉलर में बताई है।
यह भी पढ़ें: युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन पर कितना खर्च किया? ट्रंप ने लगाया हिसाब
ट्रेड वार रोकने के लिए कनाडा क्या कर रहा है?
कनाडा ट्रेड वार रोकने के लिए कूटनीतिक स्तर पर भी प्रयास कर रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प ड्रग की तस्करी, अवैध घुसपैठ और फेंटेनाइल की तस्करी पर बेहद सख्त हैं। कनाडा ने इसे रोकने के लिए मजबूत सीमा तैयार करने पर भी ध्यान दिया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि अमेरिका में घुसने वाले फेंटेनाइल और अवैध प्रवासियों में से एक प्रतिशत से भी कम लोग कनाडाई सीमा से जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी बहस देख माथा पीटने लगी यूक्रेनी राजदूत, देखें
मेक्सिको में ट्रम्प के फैसले का असर क्या?
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि उनका देश ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा निर्णय है जो अमेरिका के राष्ट्रपति पर निर्भर करता है। इसलिए उनका जो भी निर्णय होगा, उससे अलग हम फैसला करेंगे। हमारे पास भी योजना है, मेक्सिको में एकता है।'