अमेरिका से निर्वासित एक व्यक्ति ने एक किसान नेता सहित 4 लोगों पर मानव तस्करी का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस मामले में सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पंजाब के मोगा के पंडोरी अरैन गांव के 21 वर्षीय जसविंदर सिंह को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। दरअसल, जसविंदर 27 दिसंबर को अवैध रूप से अमेरिका दाखिल हुआ था और उसे पिछले हफ्ते भारत डिपोर्ट किया गया।
अमेरिकी सपने लेकर एकम ट्रैवल्स पहुंचा सिंह
आरोपियों की पहचान भारतीय किसान यूनियन (टोटेवाल) के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, तलविंदर सिंह और मोगा के फतेहगढ़ पंजतूर गांव के प्रीतम कौर और चंडीगढ़ में एकम ट्रैवल्स के मालिक गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143 (मानव तस्करी), 318 (4) (धोखाधड़ी), 62 (2) (अपराध करने का प्रयास) और उत्प्रवास अधिनियम की धारा 24 के तहत धर्मकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। अपनी शिकायत में जसविंदर ने दावा किया कि वह अमेरिका में रहने के लिए सुखविंदर और तलविंदर के एकम ट्रैवल्स गया था।
यह भी पढ़ें: सामान की तरह पहुंचाए जाते हैं इंसान, समझिए कैसे होती है कबूतरबाजी
शिकायत में क्या-क्या बताया?
जसविंदर ने शिकायत में कहा, 'उन्होंने मुझे तीन साल के वर्क परमिट पर सीधे अमेरिका भेजने का वादा किया और 45 लाख रुपये मांगे। हमने अपनी जमीन 40 लाख रुपये में बेची। मेरे पिता ने तलविंदर को तोता सिंह वाला गांव में उनके घर पर 30 लाख रुपये दिए। तलविंदर मुझे 15 नवंबर को चंडीगढ़ स्थित दूतावास ले गए और कुछ दिनों बाद उन्होंने मुझे बताया कि मुझे वीजा मिल गया है। उन्होंने मुझे फ्लाइट लेने के लिए नई दिल्ली जाने को कहा। उन्होंने मुझे टिकट और मेरा पासपोर्ट दिया।
प्राग पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि यह शेंगेन वीजा था। बाद में उन्होंने मुझे बाकी पैसे देने को कहा, जिसे हमने उनके बैंक खाते में जमा करा दिया।' उन्होंने कहा कि एजेंटों ने उन्हें फ्लाइट से स्पेन और फिर अल साल्वाडोर भेजा। उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा, 'जंगलों से होते हुए मैं सीमा पार करके अमेरिका पहुंचा, जहां मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों ने मानव तस्करी गिरोह के तहत मुझे अवैध रूप से अमेरिका भेजकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है।'
यह भी पढ़ें: डिपोर्ट हुए पंजाबियों के अधूरे सपने...US जाने के लिए चुकाए 43 करोड़
3 बैच पहुंचा अमृतसर
बता दें कि अमेरिका से निर्वासित 112 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर तीसरा विमान 16 फरवरी को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। इससे पहले अमेरिकी सैन्य विमान से 5 और 15 फरवरी को अवैध प्रवासियों के 2 बैच अमृतसर में लैंड हुए थे।