अमेरिकी नागरिक फेय हॉल की तालिबान से रिहाई हो गई है। उन्होंंने अफगानिस्तान में रहकर शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 18 सालों तक काम किया। अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी और तालिबान के सत्ता में आने के बावजूद, उन्होंने वहां रहकर अपने काम को जारी रखा। फरवरी, 2025 में, फेय हॉल को तालिबान प्रशासन से बिना परमिशन लिए ड्रोन उड़ाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
हाल ही में, कतर की मध्यस्थता से हुए एक समझौते के तहत, फेय हॉल को रिहा किया गया। रिहाई के बाद, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया और अफगान जेलों में बंद महिलाओं के प्रति चिंता जताई। फिलहाल, फेय हॉल काबुल में कतर दूतावास की देखरेख में हैं और उनकी अमेरिका वापसी की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें: US, ब्रिटेन, यूरोप में एलन मस्क का विरोध, फूंकी टेस्ला की कई कारें
कौन हैं फेय हॉल?
अमेरिकी नागरिक फेय हॉल को 1 फरवरी को अफगानिस्तान में तालिबान ने हिरासत में लिया था। फेय के साथ एक ब्रिटिश दंपति और उनके अफगान ट्रांसलेटर भी मौजूद थे, जब वे देश के मध्य बामियान प्रांत का दौरा कर रही थी। दरअसल, फेय एक चीनी-अमेरिकी नागरिक हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बिना अनुमति के ड्रोन चलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
फेय के साथ ब्रिटिश दंपति भी हिरासत में
हॉल के साथ-साथ 70 साल के ब्रिटिश दंपत्ति पीटर और बार्बी रेनॉल्ड्स और उनके ट्रांसलेटर को भी गिरफ्तार किया गया था। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति वर्षों से अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहे थे और वे उन कुछ पश्चिमी लोगों में से थे जिन्होंने तालिबान के नियंत्रण के बाद भी वहां रहने का फैसला किया। फेय हॉल की तो रिहाई हो गई लेकिन अभी तक ब्रिटिश दंपति को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से टॉयलेट पेपर के लिए तरस जाएगा अमेरिका
'थेक्यू, प्रेसिडेंट ट्रंप'
अपनी रिहाई के बाद, फेय हॉल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्रपति ट्रंंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि वह ट्रंप को दो बार वोट दे चुकी है। फेय ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि आप सत्ता हैं। यह नया युग है और इस स्थिति में, मुझे खुशी है कि आप राष्ट्रपति हैं और मुझे घर वापस लाने के लिए धन्यवाद। मुझे अमेरिकी नागरिक होने पर इतना गर्व कभी नहीं हुआ।'
हॉल की रिहाई की खबर सबसे पहले अफगानिस्तान में अमेरिका के पूर्व दूत, ज़ल्माय खालिज़ाद ने साझा की। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें फेय कतर की देखभाल में स्वस्थ नजर आ रही हैं।