logo

ट्रेंडिंग:

पेट्रोल का पैसा मांगा तो कार चढ़ा दी, बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या

बांग्लादेश में एक 30 वर्षीय हिंदू युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बीएनपी नेता और उसके चालक को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल भरवाने के बाद पैसा मांगने के विवाद पर युवक की हत्या को अंजाम दिया गया है।

Car News

सांकेतिक फोटो। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के तौर पर हुई है। वह राजबाड़ी जिले के गोलांडा मोड़ स्थित करीब फिलिंग स्टेशन पर काम करता था। पुलिस ने हत्या के आरोप में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता अबुल हाशेम उर्फ ​​सुजान ( 55) और उसके गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है।

 

बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक अबुल हाशेम की कार ने पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया। इसके बाद वह बिना भुगतान के जाने लगी तो रिपन साहा ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने उसे गाड़ी से कुचलकर मार डाला। रिपन के साथी जाकिर हुसैन ने भी पीछा किया तो उसे हाईवे पर रिपन का शव मिला। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। 

 

यह भी पढ़ें: क्या UAE के खिलाफ होगा सऊदी अरब का 'इस्लामिक नाटो'? MBS इतना खौफ में क्यों?

बांग्लादेश पुलिस ने क्या कहा?

एक बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल से बातचीत में राजबाड़ी सदर पुलिस के मुखिया खोंडाकर जियाउर रहमान ने कहा कि इस मामले में हम हत्या का मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि तेल के पैसा नहीं देने पर कर्मचारी गाड़ी के आगे खड़ा हो गया था। तभी आरोपियों ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। मालिक अबुल हाशेम उर्फ ​​सुजान और ड्राइवर कमल हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अबुल हाशेम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का राजबाड़ी जिला कोषाध्यक्ष रह चुका है। वह ठेकेदारी का काम करता है।

सिर्फ 3710 रुपये की खातिर हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात शुक्रवार सुबह की है। एक काली रंग की एसयूवी सुबह साढ़े चार बजे पेट्रोल पंप पहुंची। भारतीय रुपये में करीब 3710 रुपये का तेल भरवाया। चालक बिना भुगतान के जाने लगा तो पेट्रोल पंप कर्मचारी रिपन साहा ने कार को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान कार चालक उसे कुचलते हुए भाग निकला। अधिक चोट लगने के कारण साहा की मौके पर ही मौत हो गई।  

 

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू या अरब देश, किसके कहने पर ट्रंप ने नहीं किया ईरान हमला; अब क्या खतरा?

 

बांग्लादेश में शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से ही हिंदू कट्टरपंथी लोगों के निशाने पर हैं। शेख हसीना के देश से बाहर जाने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर टारगेटेड हमलों को अंजाम दिया गया। हिंदुओं के घरों और पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया।  

बांग्लादेश में कब-कब हुई हिंदुओं की हत्या?

  • 2 दिसंबर: नरसिंगदी में ज्वैलर प्रांतोष सरकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
  • 7 दिसंबर को जोगेश चंद्र रॉय और उनकी पत्नी शुबर्णा रॉय की हत्या।
  • 18 दिसंबर: मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या और शव को आग लगा दिया गया।
  • 24 दिसंबर: राजबाड़ी जिले में अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या। जबरन वसूली का आरोप लगा। 
  • 31 दिसंबर: 50 वर्षीय खोकन चंद्र दास पर हमला। बदमाशों ने आग लगाई, 3 दिन बाद मौत हुई।
  • 5 जनवरी: चारसिंधुर बाजार में मोनी चक्रवर्ती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या।
  • 5 जनवरी: 'दैनिक बीडी खबर' के कार्यकारी संपादक राणा प्रताप बैरागी की हत्या।
  • 6 जनवरी: भीड़ हमले के कारण नहर में डूबने से 25 साल के मिथुन सरकार की मौत।

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap