भारत ने शनिवार रात अपने नागरिकों के लिए वेनेजुएला को लेकर अहम सलाह जारी की है। तेल संपन्न इस देश में हालात बिगड़ने के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे फिलहाल वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से पूरी तरह बचें। विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में रह रहे सभी भारतीयों को भी सतर्क रहने और अपनी आवाजाही सीमित रखने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा है कि वहां मौजूद भारतीय हर समय भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।
दरअसल, अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी कराकास में बड़े सैन्य अभियान के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में ले लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, इस कार्रवाई में मादुरो को पकड़ लिया गया है। इस घटना के बाद पूरे देश में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल बन गया है।
यह भी पढ़ें: ड्रग, आतंक बहाना, निगाहें तेल पर, वेनेजुएला में ट्रंप के तांडव की इनसाइड स्टोरी
क्या अमेरिका के खिलाफ आ सकते हैं ये देश?
अमेरिकी कार्रवाई को लेकर रूस और चीन समेत कई बड़े देशों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और वॉशिंगटन की आलोचना की है। इस घटनाक्रम के चलते वेनेजुएला की स्थिति और ज्यादा संवेदनशील हो गई है।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, 'वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सख्त सलाह दी जाती है कि वे वहां किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें।' मंत्रालय ने यह भी कहा कि जो भारतीय किसी वजह से वेनेजुएला में मौजूद हैं, वे अत्यधिक सावधानी बरतें, कम से कम बाहर निकलें और भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में रहें।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला पर अमेरिका का 'कब्जा', ट्रंप बोले- हम ही चलाएंगे वहां का शासन
मंत्रालय ने जारी किया इमरजेंसी नंबर
भारतीय दूतावास से संपर्क के लिए मंत्रालय ने फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सऐप कॉल के लिए भी) और ई-मेल के जरिए संपर्क करने की जानकारी दी है। वेनेजुएला में फिलहाल करीब 50 अनिवासी भारतीय और 30 भारतीय मूल के लोग रह रहे हैं।
इस बीच, कराकास में ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मादुरो को अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस इवो जीमा पर दिखाया गया है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, मादुरो को न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है, जहां उन पर ड्रग कार्टेल को समर्थन देने से जुड़े मामलों में मुकदमा चलेगा।