logo

ट्रेंडिंग:

वेनेजुएला पर अमेरिका का 'कब्जा', ट्रंप बोले- हम ही चलाएंगे वहां का शासन

निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका वेनेजुएला की सरकार चलाएगा। उसका वेनेजुएला पर प्रत्यक्ष कब्जा तक तक रहेगा, इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई गई है। ट्रंप ने कहा कि जब तक सत्ता का विवेकपूर्ण हस्तांतरण नहीं कर लिया जाता है।

Nicolas Maduro and Donald Trump

निकोलस मादुरो और डोनाल्ड ट्रंप। ( Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका वेनेजुएला का शासन संभालेगा। यह तब तक चलेगा तब तक वहां नई सरकार का गठन नहीं हो जाता। शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में भीषण अमेरिकी बमबारी के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। 

 

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर निकोलस मादुरो की एक फोटो साझा की। उन्हें यूएसएस इवो जिमा जहाज से न्यूयॉर्क लाया जा रहा है। यहां की मैनहट्टन संघीय अदालत में मादुरो के खिलाफ ड्रग्स और हथियार तस्करी का मुकदमा चलेगा।

 

यह भी पढ़ें: वे सात देश, जहां 1 साल में सैकड़ों बम गिरा चुके 'शांतिदूत' ट्रंप

 

अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि वेनेजुएला की सत्ता अब कौन संभालेगा? मगर ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया है कि विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण तक अमेरिका ही वेनेजुएला का शासन संभालेगा। उधर, नोबेल पुरस्कार विजेता और विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने एडमंडो गोंजालेज उरुतिया को कमान सौंपने की मांग उठाई है। हालांकि वेनेजुएला के विदेश और रक्षा मंत्री ने अमेरिका के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया। उनका कहना है कि मादुरो ही देश के नेता होंगे।

एक भी सैनिक नहीं मारा: ट्रंप

दक्षिण फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो क्लब में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के ऑपरेशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हमारे पास बहुत सारे लोग, कई हेलीकॉप्टर और विमान थे। ट्रंप ने कहा, 'अगर आपने वो देखा होता जो मैंने कल रात देखा तो आप बहुत प्रभावित होते। मुझे यकीन नहीं है कि आपको कभी ऐसा देखने का मौका मिलेगा, लेकिन यह देखना अविश्वसनीय था कि एक भी अमेरिकी सैनिक नहीं शहीद हुआ और एक भी उपकरण को नुकसान नहीं पहुंचा।'

'दुनिया का कोई और देश यह नहीं कर सकता'

अपनी सेना की तारीफ में ट्रंप ने कहा, 'दुनिया का कोई भी देश वह हासिल नहीं कर सकता जो अमेरिका ने कल हासिल किया। सच कहें तो बहुत कम समय में वेनेजुएला की सभी सैन्य क्षमताओं को निष्क्रिय कर दिया गया। हमारे सैन्य कर्मियों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर आधी रात को मादुरो को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। कराकस की बत्तियां बुझ गई थीं। अंधेरा था। मगर यह हमारी विशेषज्ञता की वजह से संभव हो पाया है।'

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला पर क्यों किया हमला, क्या है 'वोट चोरी' का आरोप?

अमेरिका ही चलाएगा वेनेजुएला का शासन

ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका अनिश्चितकाल तक वेनेजुएला का शासन चलाएगा। उन्होंने कहा, 'हम तब तक देश का संचालन करेंगे जब तक कि हम एक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण तय नहीं कर लेते। हम नहीं चाहते कि कोई और सत्ता में आए और हमें वही सब झेलना पड़े, जो पिछले कई वर्षों से चला आ रहा था। इसलिए हम ही देश का संचालन करेंगे। 

तेल संसाधनों पर भी कब्जा करेगा अमेरिका

प्रेस कॉन्फ्रेस में ट्रप ने साफ किया कि वेनेजुएला की बागडोर संभालने का फैसला लिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भावी नेता वेनेजुएला के लोगों के हित को ध्यान में रखे। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर कब्जा करेगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी तेल कंपनियों को वेनेजुएला के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को अपने हाथ में लेने की योजना बनाई गई है। इस परियोजना पर कंपनियां अरबों डॉलर खर्च करेंगी और देश के लिए पैसा कमाना शुरू करेंगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap