logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप ने कहा- बमबारी न करें, इजरायल ने एयर स्ट्राइक में 7 को मारा

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी नहीं सुन रहे हैं। ट्रंप की अपील के बावजूद इजरायली सेना ने गाजा में हवाई हमला किया। इसमें सात लोगों की जान गई है।

Donald Trump and Benjamin Netanyahu.

डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू। (AI generated image)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में बमबारी बंद करने का आदेश दिया। हमास को रविवार की शाम छह बजे तक गाजा प्लान को स्वीकार करने का अल्टीमेटम दिया। ट्रंप के प्लान पर हमास ने भी सहमति जताई। इस बीच इजरायल ने गाजा शहर में भीषण बमबारी की। इसमें सात लोगों की जान गई है। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी।

 

नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि ट्रंप के बमबारी रोकने की अपील के बावजूद गाजा सिटी और गाजा पट्टी के कई इलाकों पर दर्जनों हवाई हमले और गोलीबारी की गई। बमबारी में 20 घर तबाह हो चुके हैं और सात लोगों की जान गई है।

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान: पूर्व NSG कमांडो 200KG गांजा के साथ गिरफ्तार, चलाता था रैकेट

दो बच्चों की भी गई जान

खान यूनिस के नासिर अस्पताल ने बताया कि एक शिविर पर ड्रोन से हमला किया गया है। दो बच्चों की जान गई और आठ लोग घायल हुए हैं। गाजा शहर के तुफ्फाह इलाके में इजरायली हमले में चार की मौत हुई है और कई घायल हैं। इस बीच इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी लोगों को उत्तर गाजा पट्टी में न लौटने का आदेश दिया।

ट्रंप के प्लान पर हमास ने जताई आंशिक सहमति

हमास ने ट्रंप के गाजा प्लान पर आंशिक सहमति जताई है। मतलब कुछ बिंदुओं पर वह सहमत है और कुछ पर अभी चर्चा नहीं हुई है। हमास गाजा पट्टी का प्रशासन फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेटों को सौंपने पर सहमत है। उसने इजरायली बंदियों को मुक्त करने पर हामी भरी है। उसने यह भी कहा कि वह शांति वार्ता में शामिल होने को तैयार है।

 

यह भी पढ़ें:  कौन थे रामजी महाजन जिनकी रिपोर्ट पर MP में मची खलबली?

 

इजरायल की सेना ने क्या चेतावनी दी?

इजरायली सेना ने गाजा शहर को खतरनाक युद्ध क्षेत्र बताया और कहा कि यह फिलिस्तीनी न लौटें। सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर इजरायली सेना प्रवक्ता ने लिखा, 'गाजा पट्टी के सभी लोगों के लिए तत्काल घोषणा और चेतावनी। गाजा का उत्तरी क्षेत्र एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र बना है। इस क्षेत्र में रहना एक बड़ा जोखिम है इसलिए राशिद स्ट्रीट दक्षिण की ओर जाने के लिए खुली है अपनी सुरक्षा के लिहाज से उत्तर की ओर लौटने और गाजा पट्टी के उन इलाकों में जाने से बचें जहां रक्षा सेना बल के ऑपरेशन जारी हैं।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap