logo

ट्रेंडिंग:

इजरायल में 'बस अटैक', एक के बाद एक 3 धमाके; पढ़ें सभी अपडेट

इजरायल के तेल अवीव शहर में एक के बाद एक तीन जोरदार धमाके हुए हैं। ये धमाके तीन बसों में हुए हैं। इजरायल इसे संदिग्ध आतंकी हमला मान रही है।

israel bus explosion

धमाके के बाद बस की हालत। (Photo Credit: Social Media)

इजरायल में एक के बाद एक तीन धमाके हुए हैं। ये धमाके तीन बसों में हुए। धमाके तेल अवीव के बट याम में हुए। पुलिस इसे 'संदिग्ध आतंकी हमला' मान रही है। हालांकि, इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इन धमाकों के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को वेस्ट बैंक में ऑपरेशन तेज करने के आदेश दिए हैं।


इजरायली पुलिस के प्रवक्ता हाएम सरगोफ ने स्थानीय मीडिया से कहा, 'हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक ही व्यक्ति ने इन बसों में बम लगाए थे या कई सारे संदिग्ध हैं।' उन्होंने बताया कि इन धमाकों में जो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया, वो वेस्ट बैंक में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।

 


फिलहाल इस पूरे मामले पर इजरायली पीएम नेतन्याहू नजर बनाए रखे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इन धमाकों की जांच आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत को सौंप दी गई है। 

 

यह भी पढ़ें-- कहानी काश पटेल की, ट्रंप के वफादार और अब FBI के नए डायरेक्टर

कब और कैसे हुए धमाके?

इजरायल में ये धमाके ऐसे वक्त हुए जब एक दिन पहले ही सीजफायर के तहत हमास ने चार बंधकों के शवों को लौटाया था। जानकारी के मुताबिक, तेल अवीव शहर के बट याम में तीन बसों में धमाके हुए हैं। शहर के मेयर ज्विका ब्रोत ने बताया कि सभी बसें रूटीन का काम खत्म करने के बाद पार्किंग लॉट में खड़ी थीं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि धमाकों के बाद बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं।


तीन बसों में धमाके होने के बाद जब तलाशी शुरू की गई तो पांच और बसों में बम लगे मिले। इन बमों को डिफ्यूज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सभी बम एक जैसे थे और उनमें टाइमर लगा था।


धमाकों के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस संदिग्धों की तलाश की जा रही है। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड हर संदिग्ध चीजों की तलाशी कर रही है। परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने सभी बसों, ट्रेनों और छोटी रेलों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। 

 

यह भी पढ़ें-- US का 425 बिलियन डॉलर गोल्ड गायब? एलन मस्क के सवाल से बढ़ा विवाद

हमले के पीछे कौन?

इजरायल इसे 'आतंकी हमला' मान रही है। हालांकि, अब तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। हमास की मिलिट्री विंग कासिम ब्रिगेड से जुड़े एक संगठन ने 'बदला लेने' की बात कही है। 


ये संगठन वेस्ट बैंक के तुल्करेम शहर में एक्टिव है। संगठन ने टेलीग्राम पर लिखा, 'जब तक हमारी जमीन पर कब्जा है, हम अपने शहीदों का बदला लेना कभी नहीं भूलेंगे।' हालांकि, इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


19 जनवरी को गाजा में सीजफायर होने के बाद इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में ऑपरेशन तेज कर दिया है। तुल्करेम समेत तीन रिफ्यूजी कैंप पर इजरायली हमले बढ़ गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: जंजीर-बेड़ियों में बंधे दिखे अप्रवासी, व्हाइट हाउस ने शेयर किया Video

क्या बोला इजरायल?

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन धमाकों से जुड़ी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने इजरायली सेना को वेस्ट बैंक में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया है। 


इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी सेना को वेस्ट बैंक में ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम आतंकवादियों का आखिरी तक पीछा करेंगे और उन शिविरों में आतंकी ढांचे को तबाह कर देंगे जो ईरान के लिए काम करते हैं।' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'आतंकियों को पनाह देने वाले को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।' उन्होंने इन धमाकों के लिए 'फिलिस्तीनी आतंकी संगठनों' को जिम्मेदार ठहराया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap