logo

ट्रेंडिंग:

रिलीज होते ही एपस्टीन से जुड़ीं 16 फाइलें गायब, इनमें ट्रंप की तस्वीर भी शामिल

रिलीज होने के एक दिन बाद ही जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें जस्टिस डिपार्टमेंट की वेबसाइट से गायब हो गईं हैं। गायब फाइलों में ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है।

trump epstein

जेफ्री एपस्टीन और डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के सबसे बड़े यौन अपराधियों में से एक जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को अब रिलीज किया जाने लगा है। हालांकि, अब जस्टिस डिपार्टमेंट की वेबसाइट से एपस्टीन से जुड़ी कम से कम 16 फायलें गाइब हो गईं हैं। फाइलें जारी होने के बाद एक दिन के अंदर ही ये फाइलें गायब हो गईं। इन फाइलों को क्यों हटाया गया है, इसे लेकर सरकार की ओर से कुछ कहा भी नहीं गया है।


कुछ फायलें जो शुक्रवार को तो वेबसाइट पर थीं लेकिन शनिवार को ये गायब हो गईं। जो फाइलें गायब हुईं हैं, उनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है। गायब हुईं तस्वीरों में ट्रंप की वह तस्वीर थी, जिसमें उनके साथ मेलानिया, एपस्टीन और उसकी सहयोग घिसलेन मैक्सवेल थी।


जस्टिस डिपार्टमेंट ने यह नहीं बताया कि फाइलें क्यों हटाई गईं या क्या उन्हें जानबूझकर हटाया गया। डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

 

यह भी पढ़ें-- 'DOJ ने एपस्टीन फाइल्स में सच छिपाया,' भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने उठाए सवाल

डेमोक्रेट्स ने पूछा- क्या छिपाया जा रहा है?

बिना किसी स्पष्टीकरण के इन फाइलों को वेबसाइट से हटा देने के बाद कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। डेमोक्रेट्स की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने X पर एक पोस्ट में ट्रंप की गायब तस्वीर की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'और क्या छिपाया जा रहा है? अमेरिकी जनता के लिए पारदर्शिता होनी चाहिए।'

 

 

ऐसा भी आरोप लग रहा है कि जो फाइलें जारी की गई हैं, उनमें एपस्टीन के अपराधों और फैसलों के बारे में बहुत कम नई जानकारी है। दावा किया जा रहा है कि बहुत सारी अहम चीजों को छोड़ दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें-- Epstein Files ने मचाई सनसनी, अब तक किन-किन लोगों के नाम सामने आए?

फाइलों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

शुक्रवार को जस्टिस डिपार्टमेंट ने एपस्टीन फाइल्स रिलीज की थीं। हालांकि, इन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एपस्टीन से जुड़े कुछ सबसे जरूरी रिकॉर्ड इन फाइलों में कहीं नहीं हैं।


जो फाइलें जारी की गई हैं, उनमें पीड़िताओं के साथ FBI के इंटरव्यू और चार्जशीट की जांच करने वाले जस्टिस डिपार्टमेंट के इंटरनल मेमो शामिल नहीं हैं। इनसे यह समझने में मदद मिल सकती थी कि जांच एजेंसियों ने इस मामले को कैसे देखा और 2008 में एपस्टीन को दोषी क्यों और कैसे माना गया?


बताया जा रहा है कि नई फाइलों में एपस्टीन के साथ लंबे समय से जुड़े ताकतवर लोगों का शायद ही कोई जिक्र है। इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि किसकी जांच की गई और किसकी नहीं।

 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन।

 

अब तक जो फाइलें रिलीज की गई हैं, उनमें न्यूयॉर्क सिटी और यूएस वर्जिन आइलैंड्स में एपस्टीन के घरों की तस्वीरें ज्यादा है। कुछ मशहूर हस्तियों और राजनेताओं की तस्वीरें भी हैं। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई सारी नई तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन ट्रंप की बहुत कम तस्वीरें हैं। जबकि दोनों ही एपस्टीन से जुड़े रहे हैं। हालांकि, दोनों ही एपस्टीन के साथ अपनी दोस्ती से इनकार करते रहे हैं।


एपस्टीन से जुड़ीं सारी फाइलों को 19 दिसंबर तक जारी किया जाना था लेकिन जस्टिस डिपार्टमेंट का कहना है कि वह रिकॉर्ड को धीरे-धीरे जारी करेगा। उसने दलील दी है कि पीड़िताओं के नाम और दूसरी पहचान की जानकारी छिपाने में लंबा समय लग रहा है। 


इस रवैये से एपस्टीन पर आरोप लगाने वालीं पीड़िताओं और कई डेमोक्रेट्स नाराज हो गए। मरीना लेसर्दा नाम की एक पीड़िता ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक बार फिर जस्टिस डिपार्टमेंट हमें निराश कर रही है।' मरीना ने आरोप लगाया था कि जब वह 14 साल की थीं, तब एपस्टीन ने उनका यौन शोषण करना शुरू कर दिया था।

 

 

इतना ही नहीं, जारी कई गई फाइलों में बहुत सारे दस्तावेज को ब्लैकआउट कर दिया गया है। इसमें ग्रैंड ज्यूरी का 119 पन्नों का एक दस्तावेज भी है, जो 2019 में एपस्टीन और 2021 में मैक्सवेल के खिलाफ सेक्स ट्रैफिकिंग जांच में से एक था। इस भी पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- ब्रिटेन में क्यों बढ़ रहे दुष्कर्म के केस, समस्या कितनी विकराल; आंकड़ों से समझिए

अब तक क्या-क्या पता चला है?

अब तक जिन फाइलों और तस्वीरों को रिलीज किया गया है, उससे पता चलता है कि एपस्टीन के कई ताकतवर और प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध थे। इन लोगों का एपस्टीन की पार्टियों में आना-जाना भी लगा रहता था।


अब तक जारी किए रिकॉर्ड्स से पता चला है कि 2007 में फेडरल प्रॉसिक्यूटर के पास एपस्टीन के खिलाफ मजबूत केस था, फिर भी उन्होंने उस पर कभी आरोप नहीं लगाए।


इन फाइलों में ग्रैंड ज्यूरी की कार्यवाही के ट्रांसक्रिप्ट में FBI की गवाही शामिल है, जिन्होंने कई लड़कियों के साथ किए इंटरव्यू में बताया था। सबसे छोटी लड़की 14 साल की थी और 9वीं क्लास में पढ़ती थी। एक लड़की ने FBI को बताया था कि मसाद के दौरान जब उसने एपस्टीन की हरकतों का विरोध किया तो उसने उसका यौन उत्पीड़न किया।


एक और लड़की जो उस वक्त 21 साल की थी, उसने ग्रैंड ज्यूरी के सामने गवाही दी थी कि एपस्टीन ने उसे 16 साल की उम्र में सेक्सुअल मसाज करने के लिए कैसे हायर किया था और कैसे उसने दूसरी लड़कियों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर किया था। उसने कहा था कि हर लड़की के लिए उसे 200 डॉलर मिलते थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap