logo

ट्रेंडिंग:

Epstein Files ने मचाई सनसनी, अब तक किन-किन लोगों के नाम सामने आए?

Epstein Files के बारे में सोशल मीडिया पर एक बज़ बना हुआ है। X पर एप्सटीन फाइल्स ट्रेंड कर रहा है और कई मशहूर हस्तियों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।

Epstein Files images

एप्सटीन फाइल्स, Photo Credit: Sora AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एप्सटीन फाइल्स को लेकर दुनियाभर में सनसनी मची हुई है। अमेरिका की डेमोक्रैटिक पार्टी के नेताओं ने कई मशहूर हस्तियों की तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी हैं। सबसे पहला नाम बिल गेट्स का चर्चा में आया है। सोशल मीडिया पर बिल गेट्स की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उन्हें कम उम्र की लड़की के साथ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई तरह की चैट्स भी वायरल हो रही हैं जिनमें लड़कियां भेजने और उनके बदले पैसों के लेन-देन की बात कही जा रही है। फिलहाल इन तस्वीरों और चैट्स की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

US हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रैट सदस्यों ने कई तस्वीरें शेयर करना शुरू किया है। इन तस्वीरों में मशहूर बुद्धिजीवी नोम चोम्स्की, बिल गेट्स और स्टीव बैनन जैसे लोगों के नाम आए हैं। इनके अलावा, डेविड ब्लेन, गूगल के CEO सालार कमंगर, डेविड ब्रुक्स और फिल्ममेकर वुडी एलन के नाम प्रमुख हैं।

 

यह भी पढ़ें- महिलाओं के साथ दिखे बिल गेट्स, एपस्टीन स्कैंडल की 68 नई तस्वीरों में क्या है?

 

इन तस्वीरों में कुछ घरों के नक्शे, इमारतों के बिल्डिंग प्लान, कुछ प्राइवेट मुलाकातों की तस्वीरें और पुलिस रिकॉर्ड भी शामिल हैं। कई तस्वीरों में जेफरी एप्सटीन को अलग-अलग लोगों से मिलते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर मची खलबली

 

एप्सटीन फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। कुछ लोग लिख रहे हैं कि जिस तरह से तस्वीरें आ रही हैं, उन पर तो नेटफ्लिक्स की सीरीज बननी चाहिए।

 

 

 

 

इसी के साथ कई पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जबकि उन्हें पहले ही रिलीज किया जा चुका है। कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनमें लड़कियों के हाथ, पैर, गले या शरीर के कुछ अन्य अंगों पर कुछ लिखा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये बातें किसी उपन्यास से ली गई हैं। 

 

यह भी पढ़ें- जेफ्री एपस्टीन की फाइलें जारी, 33000 पन्नों के रिकॉर्ड्स में क्या है?

 

क्या है मामला?

 

दरअसल, अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक डेडलाइन तय की थी और कहा था कि इससे पहले एप्सटीन फाइल्स को सार्वजनिक करना होगा। डेमोक्रैटिक पार्टी के सदस्यों ने इससे एक दिन पहले ही तस्वीरें शेयर कर दी हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कुल 68 तस्वीरें शेयर की गई हैं। हालांकि, इन तस्वीरों के बारे में यह नहीं बताया गया है कि वे कब की हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक हाउस ओवरसाइट कमेटी को कुल 95 हजार तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों के साथ कई सारे विदेशी पासपोर्ट और चैट्स के स्क्रीनशॉट मिले हैं। एक चैट में एक शख्स 1000 डॉलर प्रति लड़की जैसी बातें कर रहा है। 

 

 

आपको बता दें कि इससे पहले जब एप्सटीन फाइल्स सार्वजनिक की गई थीं तब मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, वुडी एलन, लैरी समर्स, एलन डर्सोविट्ज जैसे तमाम मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे।

 

Related Topic:#jeffery epstein

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap