ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान की गीदड़भभकियां खत्म नहीं हुई हैं। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत के साथ 'रियल वॉर' का खतरा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर भारत के साथ युद्ध होता है तो पाकिस्तान पिछली बार से बेहतर नतीजे हासिल करेगा।
ख्वाजा आसिफ ने यह भी दावा किया कि भारत कभी एकजुट नहीं रहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भले ही अंदरूनी रूप से कितने भी मतभेद हों लेकिन संकट के समय सब एकजुट रहते हैं।
ख्वाजा आसिफ का यह बयान तब आई है, जब कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि 'अगर पाकिस्तान को इतिहास और भूगोल में रहना है तो उसे आतंकवाद को रोकना होगा।' उन्होंने कहा था, 'अंगर इस बार ऑपरेशन सिंदूर जैसी नौबत दोबारा आती है तो भारत पूरी तरह तैयार है। इस बार भारत वैसा संयम नहीं रखेगा, जैसा पहले रखा था।'
यह भी पढ़ें-- 'अपने लोगों पर बम गिराता है', UN के मंच से भारत की PAK को फटकार
भारत कभी एकजुट नहीं रहा: आसिफ
समा टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'भारत के साथ युद्ध का खतरा असली है। हम इससे इनकार नहीं कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहता लेकिन खतरा बना हुआ है और मैं इससे इनकार नहीं कर रहा। अगर जंग की नौबत आई तो अल्लाह की मर्जी से हम से बेहतर नतीजे हासिल करेंगे।'
टीवी इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने यह भी दावा कर दिया कि भारत कभी एकजुट नहीं रहा। उन्होंने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि संकट के समय पाकिस्तान हमेशा एकजुट रहता है।
ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि सिर्फ औरंगजेब के दौर में भारत एकजुट था। उन्होंने कहा, 'इतिहास गवाह है कि औरंगजेब के दौर को छोड़कर, भारत कभी भी एकजुट नहीं रहा। पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना है। हम अपने मुल्क में कितनी ही बहस करें लेकिन भारत के साथ लड़ाई में हम एकजुट हो जाते हैं।'
यह भी पढ़ें-- सुबह की बजाय रात 1 बजे क्यों किया PAK पर अटैक? CDS चौहान ने बताया राज
भारत के आर्मी चीफ ने क्या कहा था?
राजस्थान के बीकानेर में एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था 'अगर इस बार ऑपरेशन सिंदूर जैसी नौबत आती है तो भारत पूरी तैयारी के साथ है। इस बार भारत वह संयम नहीं रखेगा, जैसा ऑपरेशन 1.0 में रखा था। इस बार हम आगे की कार्रवाई करेंगे। हो सकता है कि ऐसी कार्रवाई करें कि पाकिस्तान को सोचना पड़ जाए कि उसे इतिहास और भूगोल में रहना है कि नहीं।'
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा था, 'हमने 9 आतंकी ठिकानों की पहचान की थी। साथ ही यह भी तय किया था कि कोई बेकसूर न मारा जाए। किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने का इरादा नहीं था।'
उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह करना चाहते थे। खासकर उन लोगों को जो आतंकियों की ट्रेनिंग दे रहे थे और उनके आका थे।' उन्होंने कहा था कि हमने इस बार सारे सबूत भी दुनिया को दिखाए।ॉ
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि सर क्रिक के पास पाकिस्तान सैन्य ढांचे विकसित कर रहा है। उन्होंने कहा था, 'सर क्रिक से सटे इलाकों में पाकिस्तान सैन्य ढांचे विकसित कर रहा है। अगर पाकिस्तान की ओर से दुस्साहस की कोशिश की जाती है तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।'