logo

ट्रेंडिंग:

अब फर्जी शादी पर ट्रंप सरकार का लगाम, पकड़े गए तो क्या होगा?

शादी अमेरिका में नागरिकता पाने का सबसे आसान तरीका है। नागरिकता के लिए कोई भी विदेशी अमेरिकी नागरिक से शादी कर लेता है जिससे ग्रीन कार्ड मिलना आसान हो जाता है।

green card holders

ग्रीन कार्ड के लिए फर्जी शादियां, Photo Credit: Pixabay

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों की देश में एंट्री रोकने के लिए नया प्लान तैयार कर लिया है। अब ऐसे अप्रवासियों पर नजर रखी जा रही हैं जो ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए धोखाधड़ी या पैसे देकर अमेरिकी नागरिकता हासिल कर लेते है।

 

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ने इसे संघीय अपराध बताते हुए कहा है कि इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। दरअसल, अमेरिका में अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर इमिग्रेशन कानूनों के किसी भी प्रावधान से बचने के लिए शादी करता है तो आर्टिकल 1325 सी विवाह धोखाधड़ी कानून के तहत 5 साल तक की जेल और 2.17 करोड़ रुपये का जुर्माना और डिपोर्टेशन का सामना करना पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें: OnlyFans पर टीचर बनी मॉडल, स्कूल ने सस्पेंड कर दिया

 

ग्रीन कार्ड के पीछे क्यों भागते लोग?

बता दें कि अगर आपके पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड है तो आप अमेरिका में परमानेंट रह सकते हैं और काम कर सकते हैं। यूएस सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) की ओर से इसे जारी किया जाता है। इसी कड़ी में अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाने के लिए कई लोग फर्जी शादियों का सहारा लेते हैं। इस प्रक्रिया में एक अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड होल्डर किसी विदेशी से केवल इमिग्रेशन लाभ पाने के लिए शादी करता है लेकिन उनका रिश्ता असली नहीं होता। 

 

कैसे होती है फर्जी शादी?

अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक पैसे लेकर शादी के लिए तैयार हो जाते हैं। आमतौर पर यह रकम 10,000 से 50,000 डॉलर या उससे ज्यादा हो सकती है। शादी के बाद ग्रीन कार्ड मिलते ही तलाक हो जाता है। वहीं, कुछ लोग अपने दोस्त या रिश्तेदार से शादी कर लेते हैं ताकि ग्रीन कार्ड मिल सके। इसके लिए वे झूठे दस्तावेज, फर्जी फोटो और शादी के झूठे सबूत तैयार करते हैं।

 

वहीं, कुछ लोग दलालों की मदद से फर्जी शादी का सौदा करते हैं। यह दलाल अमेरिकी नागरिकों को पैसे का लालच देकर शादी करने के लिए तैयार करते हैं। अमेरिका और भारत में कई ऐसे गिरोह पकड़े गए हैं जो इमिग्रेशन मैरिज स्कैम में शामिल थे।

 

यह भी पढे़ं: भारत से अमेरिका तक, मुस्लिम मुल्क कतर इतना 'पावरफुल मीडिएटर' कैसे बना?

 

इंटरनेट या डेटिंग ऐप्स के जरिए भी होती है फर्जी शादी

कुछ लोग ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट या मैरिज पोर्टल के जरिए अमेरिकी नागरिकों को फंसाते हैं। पहले वह प्यार का दिखावा करते हैं, फिर शादी कर लेते हैं, और ग्रीन कार्ड मिलते ही रिश्ता खत्म कर देते हैं।

 

फर्जी शादी पकड़ने के लिए अमेरिकी सरकार क्या करती है?

अमेरिकी सरकार (USCIS - United States Citizenship and Immigration Services) इमिग्रेशन फ्रॉड रोकने के लिए कड़ी जांच करती है। ऐसे में शादी के बाद इमिग्रेशन ऑफिसर कपल का इंटरव्यू लेते हैं। शादी की तस्वीरें, बैंक अकाउंट, घर के बिल, सोशल मीडिया पोस्ट, और अन्य दस्तावेजों की जांच की जाती है। कपल से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, जैसे: आपके पार्टनर का पसंदीदा खाना क्या है? आप दोनों पहली बार कहां मिले थे? बेडरूम में किस तरफ कौन सोता है?

 

शक होता है तो क्या?

अगर किसी पर शक होता है, तो अधिकारी कपल के घर पर अचानक छापा मार सकते हैं। अगर वह एक ही घर में नहीं रहते या उनके जवाब अलग-अलग होते हैं, तो मामला संदिग्ध माना जाता है। अगर कोई फर्जी शादी में पकड़ा जाता है तो उसे 5 साल तक की जेल और 2,50,000 डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है। साथ ही, ग्रीन कार्ड आवेदन रद्द कर दिया जाता है और विदेशी व्यक्ति को डिपोर्ट कर दिया जाता है।

 

यह भी पढ़ें: पढ़ाई कराने में 'फेल' रहे तो ट्रम्प ने बंद किया एजुकेशन डिपार्टमेंट

क्या भारत के लोग भी फर्जी शादी करके ग्रीन कार्ड लेते हैं?

भारत, चीन, मैक्सिको और अफ्रीकी देशों के कई लोग ग्रीन कार्ड पाने के लिए फर्जी शादी करते हैं। हाल ही में अमेरिका में कई भारतीय मूल के लोग फर्जी शादी के मामलों में पकड़े गए हैं। कुछ लोग शादी के बाद असली पति या पत्नी को भारत में छोड़कर अमेरिका में किसी अमेरिकी नागरिक से शादी कर लेते हैं।

Related Topic:#Donald Trump

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap