पाकिस्तान के आर्मी चीफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज आसिम मुनीर को सऊदी अरब का सर्वोच्च नेशनल अवॉर्ड किंग अब्दुल अजीज मेडल ऑफ एक्सिलेंस दिया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा के दौरान दिया गया।
इस दौरे के वक्त, फील्ड मार्शल मुनीर ने सऊदी अरब के रक्षा मंत्री, प्रिंस खालिद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से मुलाकात की। इस मीटिंग में आपसी हितों के मामलों पर चर्चा हुई, जिसमें क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति, रक्षा और सैन्य सहयोग, रणनीतिक सहयोग और बदलते भू-राजनीतिक चुनौतियां शामिल थीं।
यह भी पढ़ेंः ऑकलैंड में चर्च के लोगों ने सिखों के साथ ऐसा क्या किया कि पंजाब के लोग भड़क गए?
मुनीर ने आभार जताया
अवॉर्ड के बारे में बात करते हुए, सेना के मीडिया विंग ने कहा, 'यह सम्मान फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की बेहतरीन मिलिट्री सर्विस और लीडरशिप, पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच डिफेंस कोऑपरेशन, स्ट्रेटेजिक कोऑर्डिनेशन और इंस्टीट्यूशनल संबंधों को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका, साथ ही आतंकवाद विरोधी और सुरक्षा में लगातार सहयोग सहित क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में उनके योगदान को पहचान देता है।'
मुनीर ने इस सम्मान के लिए सऊदी लीडरशिप के प्रति आभार व्यक्त किया। ISPR ने कहा कि यह कदम पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच स्थायी संबंधों को दर्शाता है और किंगडम की सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
बयान में कहा गया है, 'किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडल ऑफ़ एक्सीलेंट क्लास का मिलना पाकिस्तान-सऊदी अरब संबंधों की गहराई और क्षेत्रीय और वैश्विक शांति की दिशा में रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के साझा दृढ़ संकल्प को रेखांकित करता है।'
दोनों देशों के बीच समझौता
18 सितंबर को, पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक ऐतिहासिक रणनीतिक आपसी रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें घोषणा की गई कि 'किसी भी देश के खिलाफ कोई भी हमला दोनों देशों के खिलाफ हमला माना जाएगा।' यानी कि अगर कोई देश पाकिस्तान पर हमला करता है तो सऊदी उसे अपने ऊपर हमला मानेगा और अगर कोई देश सऊदी पर हमला करता है तो पाकिस्तान उसे अपने ऊपर हमला मानेगा।
पीएम मोदी को भी मिला था अवॉर्ड
पीएम मोदी को 9 साल पहले इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 3 अप्रैल 2016 को जब वह सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर रियाद में थे, तब उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया था। यह पुरस्कार किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज द्वारा रॉयल कोर्ट में दिया गया था। यह सम्मान भारत-सऊदी संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय सहयोग के लिए उनकी भूमिका को मान्यता देने के रूप में देखा गया।
यह भी पढ़ेंः 'सड़क पर आंदोलन की तैयारी शुरू करो', इमरान खान की जेल से ही हुंकार
किन किन को मिला है यह अवॉर्ड
पीएम मोदी के अलावा यह अवॉर्ड 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे इत्यादि को भी मिल चुका है।