logo

ट्रेंडिंग:

भारत ने जिस विमान को मार गिराया था, वही बांग्लादेश को बेचने जा रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जल्द ही एक डिफेंस डील होने वाली है। इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश को JF-17 बेचेगा।

pak bangladesh

बांग्लादेश और पाकिस्तान की वायुसेना के प्रमुख। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दशकों तक दुश्मन रहे पाकिस्तान और बांग्लादेश अब करीब आ रहे हैं। इतने करीब कि दोनों के बीच अब एक डिफेंस डील भी होने जा रही है। इस समझौते के तहत पाकिस्तान JF-17 फाइटर जेट बांग्लादेश को बेचने जा रहा है। यह वही JF-17 विमान है, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने मार गिराया था।

 

बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट डेली स्टार ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुखों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें JF-17 की बिक्री को लेकर विस्तार से बात की गई थी।

 

डेली स्टार ने बताया कि दोनों मुल्कों के वायुसेना प्रमुखों के बीच इस्लामाबाद में एक बैठक हुई थी। इसमें पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने बांग्लादेशी वायुसेना के प्रमुख हसन महमूद खान के साथ JF-17 को लेकर चर्चा की थी।

 

JF-17 एक मल्टी-रोल फाइटर जेट है। इस विमान को पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर बनाया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुए सैन्य टकराव में पाकिस्तानी सेना ने इस विमान का इस्तेमाल किया था, जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया था।

 

यह भी पढ़ें-- कौन थे राणा प्रताप बैरागी, जिन्हें बांग्लादेश में मार दी गई गोली?

दोनों के बीच किस बात पर सहमति?

पाकिस्तान और बांग्लादेश का इतिहास कुछ अच्छा नहीं रहा है। दोनों कई दशकों तक एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद दोनों मुल्कों में नजदीकियां बढ़ रही हैं। जब से बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने कमान संभाली है, तब से दोनों देशों के नेता कई दौरे भी कर चुके हैं।

 

 

डेली स्टार ने बताया कि हाल ही में दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों के बीच हुई बैठक में सिर्फ JF-17 को लेकर ही चर्चा नहीं हुई, बल्कि और भी कई बातों पर सहमति बनी है।

 

बयान के हवाले से डेली स्टार ने बताया कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर मुश्शाक ट्रेनर विमानों की फास्ट ट्रैक डिलीवरी के साथ-साथ ट्रेनिंग और लॉन्ग-टर्म सपोर्ट सिस्टम का भरोसा भी दिया है।

 

यह भी पढ़ें-- मर्डर, रेप, जमीनों पर कब्जा; बांग्लादेश में कैसे हैं हिंदुओं के हालात?

शुरू होगी सीधी उड़ानें

28 दिसंबर को बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर इमरान हैदर ने ढाका में मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी। इसके बाद इस्लामाबाद में वायुसेना प्रमुखों की बैठक हुई।

 

यूनुस से मुलाकात के बाद इमरान हैदर ने कहा था कि पूरी उम्मीद है कि ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें भी जनवरी में शुरू हो जाएंगी।

 

मोहम्मद यूनुस की प्रेस विंग की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश और विमानन में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा ी। साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर भी बात हुई।

 

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भी यूनुस से मुलाकात की थी।

Related Topic:#Pakistan#Bangladesh

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap