पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने दमन का सहारा लिया, ताकि प्रदर्शनकारियों को दबाया जा सके। मुजफ्फराबाद और पीओजेके के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान रेंजर्स ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल है।
पिछले 72 घंटे से लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पीओजेके के अधिकांश बाजार और व्यवसाय बंद हैं। परिवहन सेवा भी ठप है। 29 सितंबर को स्व-शासन चार्टर ऑफ डिमांड्स के तहत विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई। अब तक अलग-अलग जगहों पर छह से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान रेंजर्स के कई वीडियो वायरल है। इसमें बख्तरबंद गाड़ियों में सवार रेंजर्स लोगों पर सीधे फायरिंग करने में जुटे हैं। पहाड़ी लोगों की भीड़ जमा है। नीचे सड़क पर रेंजर्स की गाड़ी खड़ी। लोग पथराव करने में जुटे हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान की पुलिस और रेंजर्स सीधे गोली और आंसू गैस के गोले दागने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग के समय आया हार्ट अटैक, दिल के डॉक्टर के क्लीनिक में घुसी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फराबाद को जाने वाली सड़कों को सील कर दिया गया है। इंटरनेट और लैंडलाइन सेवाओं को बंद किया गया है। बुधवार की सुबह कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ तो पुलिस ने दमनकारी कदम उठाया। पुलिस ने मुजफ्फराबाद को जाने वाले रास्तों पर बने पुलों पर कंटेनर लगा दिए, ताकि प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इन कंटेनरों को नदी में फेंक दिया। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (JAAC) ने मुजफ्फराबाद के घेराव की चेतावनी दी थी।
मौलिक अधिकार हनन के खिलाफ प्रदर्शन
पीओजेके में प्रदर्शन की शुरुआत मौलिक अधिकारों के हनन के मुद्दे पर शुरू हुआ। जेएएसी नेता शौकत नवाज मीर का कहना है कि हमारे लोगों को पिछले 70 साल से मौलिक अधिकार नहीं दिए गए। हमारा अभियान उन मौलिक अधिकारों की खातिर है। सरकार या तो अधिकार दिलाए या गुस्से का सामना करे। जेएएसी ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत-PAK सीजफायर का क्रेडिट लिया, असिम मुनीर की तारीफ भी की
पंजाब से जवान भेज रहा पाकिस्तान
पीओजेके में हो रहे प्रदर्शन से पाकिस्तान की सरकार हिल चुकी है। उसने बड़ी संख्या में पंजाब से सैनिक भेजे हैं, ताकि विरोध प्रदर्शन पर काबू पाया जा सके। भारी हथियार से लैस जवान पीओजेके के कस्बों में मार्च कर रहे हैं। शौकत नवाज मीर ने पाकिस्तान की सरकार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले कश्मीरी भाई अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें। पाकिस्तान ने मुझे मारने की साजिश रची है। सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी कर रही है।