प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द ही मुलाकात होने वाली है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप से होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कुछ दिन पहले बताया था कि पीएम मोदी जल्द ही अमेरिका आ सकते हैं।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में मोदी की पहली यात्रा
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। उनके दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा होगा। अमेरिका से पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर पेरिस जाएंगे। इसके बाद 13 फरवरी को वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि 14 फरवरी तक पीएम मोदी अमेरिका में ही रहेंगे। हालांकि, अभी तक पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।
मोदी के लिए डिनर होस्ट करेंगे ट्रंप
13 फरवरी को वॉशिंगटन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है। बताया जा रहा है कि उसी दिन ट्रंप व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर होस्ट कर सकते हैं। ट्रंप से मुलाकात करने के साथ-साथ पीएम मोदी अमेरिका में कारोबारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी भारतीय-अमेरिकी समुदाय से भी मुलाकत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-- अमेरिका ने चीन, मेक्सिको, कनाडा पर लगाया टैरिफ, भारत क्यों बाहर?
विदेश मंत्रालय का क्या है कहना?
भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने के लिए विदेश मंत्रालय पीएम मोदी के जल्द से जल्द अमेरिकी दौरे की कोशिश कर रहा है। पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया था कि भारत-अमेरिका की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की जल्द अमेरिका यात्रा की कोशिश की जा रही है। हालांकि, उन्होंने तारीखों का ऐलान नहीं किया था।
मोदी और ट्रंप में हुई थी फोन पर बात
अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेने के लगभग एक हफ्ते बाद डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच फोन पर बात हुई थी। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी थी। पीएम मोदी ने बताया था कि दोनों देश आपसी हित और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में किसी भी वक्त अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। ट्रंप और पीएम मोदी के बीच अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भी बात हुई थी। ट्रंप ने कहा था, 'जब अवैध अप्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो भारत वही करेगा जो सही होगा।'
ये भी पढ़ें-- अमेरिका में 'लैकन रिले एक्ट' पास, अवैध आप्रवासियों के लिए कितना खतरनाक
कब-कब अमेरिका गए PM मोदी?
2014 में पहली बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मोदी उसी साल सितंबर में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उसके बाद 2015 में भी पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा की थी। 2016 में पीएम मोदी दो बार अमेरिका के दौरे पर गए थे। इसके बाद 2017, 2019, 2021 और 2023 में भी पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था। 21 से 24 जून 2023 के बीच पीएम मोदी ने अमेरिका का पहला राजकीय दौरा भी किया था। आखिरी बार पीएम मोदी पिछले साल सितंबर में अमेरिका गए थे। 21 से 23 सितंबर को हुए इस दौरे में पीएम मोदी ने क्वाड समिट में हिस्सा लिया था।