दुनिया के सबसे मशहूर टिकटॉक सितारों में से एक खेबी लेम हाल ही में अमेरिका में इमिग्रेशन से जुड़ी परेशानी में फंस गए। दरअसल, वह लास वेगास पहुंचे थे लेकिन तय समय से ज्यादा देर तक अमेरिका में रके रहे। इसी वजह से इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। यह सब कुछ लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। खेबी लेम एक फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सिर्फ 2023 में कमाए 16.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 137 करोड़ रुपये ब्रांडों के साथ काम करके कमा लिए थे उनकी सालाना कमाई लगभग 26.4M–32.3M डॉलर यानी करीब 220–270 करोड़ रुपये हो सकती है। इसमें YouTube, इंस्टाग्राम, टिक‑टॉक और ब्रांड पार्टनरशिप भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है ब्रिगेड 313? पाकिस्तान की सांसद ने आतंकवाद पर क्या बोल दिया?
इस नियम का किया उल्लंघन
खेबी लेम को अमेरिका से जबरदस्ती निकाला नहीं गया, बल्कि 'स्वैच्छिक रूप से' देश छोड़ने की इजाजत दी गई। इसका मतलब यह है कि उन पर निर्वासन (deportation) का ठप्पा नहीं लगा, जिससे वे भविष्य में अमेरिका आ सकते हैं। अगर उन्हें जबरन निकाला जाता, तो शायद अगले 10 साल तक वे अमेरिका नहीं आ पाते। अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग (ICE) ने बताया कि खाबी 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे लेकिन उन्होंने अपने वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी देश नहीं छोड़ा, जो नियमों का उल्लंघन है।
इस घटना का समय भी अहम है, क्योंकि अमेरिका में इन दिनों पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी की कोशिशों के बीच इमिग्रेशन पर सख्ती बढ़ रही है। कई जगहों पर छापे और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे यह मामला और चर्चा में आ गया।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की घनघोर बेइज्जती, इस छोटे से देश ने गजब कर दिया
कौन हैं खेबी लेम?
खेबी लेम, जिनका असली नाम सेरिंगे खाबेन लेम है, सेनेगल में पैदा हुए थे और बचपन में अपने माता-पिता के साथ इटली चले गए थे। उनके पास अब इटली की नागरिकता है। उन्होंने बिना एक शब्द बोले वीडियो बनाकर दुनिया भर में नाम कमाया। उनके वीडियो में वे मजेदार अंदाज़ में अजीबोगरीब 'लाइफ हैक्स' की पोल खोलते हैं। TikTok पर उनके 16 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
उनकी फेम भी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने ह्यूगो बॉस जैसे ब्रांड के साथ काम किया और हाल ही में UNICEF के गुडविल एम्बेसडर भी बने। पिछले महीने वे अमेरिका आए और मेट गाला जैसे बड़े इवेंट में भी शामिल हुए थे लेकिन अब उन्हें वीजा नियम तोड़ने की वजह से अमेरिका छोड़ना पड़ा है।