अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक नई स्कीम का ऐलान किया है जो खासकर प्रवासियों के लिए तैयार किया गया है। गोल्ड कार्ड स्कीम, इसके तहत अब प्रवासी 5 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ खर्च कर इसे हासिल कर सकते हैं। गोल्ड कार्ड एक तरीके से ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन है। इसको खरीदने के बाद प्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता मिल जाएगी।
मंगलवार को ओवल ऑफिस में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया। इस दौरान ट्रंप ने कहा, 'हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं। आपके पास एक ग्रीन कार्ड है, यह एक गोल्ड कार्ड है। हम उस कार्ड पर लगभग 5 मिलियन डॉलर की कीमत लगाने जा रहे हैं और इससे आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाएं मिलेंगी।'
ट्रंप ने आगे कहा, 'यह नागरिकता का रास्ता होगा और अमीर लोग इस कार्ड को खरीदकर हमारे देश में आएंगे। वे अमीर होंगे और वे सफल होंगे और वे बहुत सारा पैसा खर्च करेंगे और बहुत सारे टैक्स का भुगतान करेंगे और बहुत सारे लोगों को रोजगार देंगे।'
यह भी पढ़ें: पीडोफिलिया के मामले में भारत और फ्रांस के कानून में कितना अंतर?
कब शुरू होगी ये स्कीम?
ट्रंप ने घोषणा की कि यह स्कीम दो हफ्ते में शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कीम के लिए उनके प्रशासन को कांग्रेस से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, स्कीम को कैसे लागू किया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: नग्न अवस्था में पाए गए Gay कपल, अब सबके सामने मारे जाएंगे 85 कोड़े
गोल्ड कार्ड से EB-5 स्कीम हो जाएगी बंद?
वाणिज्य सचिव ने सुझाव दिया कि नई गोल्ड कार्ड स्कीम मौजूदा EB-5 स्कीम की जगह ले सकती है। दरअसल, EB-5 वीजा अप्रवासी निवेशकों को अमेरिकी बिजनेस में निवेश करके ग्रीन कार्ड हासिल करने की अनुमति देती है। उन्होंने कहा कि गोल्ड कार्ड के लिए धन सीधे सरकार को जाएगा। हम इसे गोल्ड कार्ड में बदलने की योजना बना रहे हैं। वे अमेरिकी सरकार को 5 मिलियन का भुगतान कर इस कार्ड को हासिल कर पाएंगे। इसको खरीदने के बाद गोल्ड कार्ड धारक को किसी भी जांच से नहीं गुजरना होगा। वे अद्भुत विश्व स्तरीय, वैश्विक नागरिक बन सकते हैं।