logo

ट्रेंडिंग:

स्वास्थ्य मंत्री को आई छींक, ट्रंप ने तुरंत मांग ली कोरोना की दवा

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप के छींक वाले मजाक पर सभी हंसने लगे। ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि COVID नहीं हुआ होगा।

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप, AI Generated Image

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी कारण से चर्चा का विषय बन जाते हैं। कभी भारत पर टैरिफ लगाने पर तो कभी भारत-पाक रिश्तों पर अपनी टिप्पणी के चलते खबरों में बने रहते हैं। इस बार ट्रंप किसी सीरियस विषय पर नहीं बल्कि मजाकिया कारणों से चर्चा में हैं। व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप के बगल में खड़े अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को छींक आ गई थी। तब इस बात पर ट्रंप ने मजाक में कहा कि उम्मीद है मुझे अभी COVID नहीं हुआ होगा। उनके इतना कहते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगे।

 

दरअसल, व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय डोनाल्ड ट्रंप दवाइयों की कीमत घटाने के लिए फाइजर के साथ होने वाली बड़ी डील की घोषणा करने वाले थे। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री को छींक आ गई। वैसे उन्होंने इसे रोकने की कोशिश की पर रोक नहीं पाए और उनकी छींक निकल गई। ट्रंप ने अपने भाषण को बीच में रोकते हुए बोला, ‘गॉड ब्लेस यू बॉबी, मुझे उम्मीद है कि अभी COVID नहीं हुआ होगा।’

 

यह भी पढ़ें-12 मरे, फोन-इंटरनेट बंद; ऐसा क्या हुआ कि हिंसा की आग में जल उठा PoK?

 

इसके बाद ट्रंप ने तुरंत दवा कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला की ओर मुड़कर कहा, ‘आपके पास पैक्सलोविड (COVID दवा) है न? तुरंत मुझे दीजिए।’ इसे सुनकर वहां खड़े अधिकारी और सभी लोग हंसने लगे।

 

दवा कंपनी को मिली राहत

डोनाल्ड ट्रंप ने फाइजर दवाओं पर तीन साल के लिए टैरिफ में छूट दी है। इसका मतलब है कि बढ़े हुए टैरिफ का भुगतान कंपनी को फिलहाल नहीं करना पड़ेगा। इससे दवाओं की कीमत में कमी आएगी और आयात पर बोझ कम पड़ेगाफाइजर कंपनी ने 'TrumpRx' नाम की एक वेबसाइट शुरू की है जहां लोग सीधे फाइजर की दवाओं को खरीद सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया कि साइट काम कैसे करेगी।

 

यह भी पढ़ें- अफ्रीका में रूस और अमेरिका के बीच कौन सी जंग चल रही?

 

अभी पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने दवाइयों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। यह बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होने वाला था। इससे पहले जुलाई में ट्रंप ने 17 दवा कंपनी को पत्र लिखकर उनसे कहा था कि वे अपनी दवाओं की कीमत को दूसरे देशों में बेची जा रही कम कीमतों के बराबर करें। इस नीति को मोस्ट फेवर्ड नेशन प्राइसिंग कहा गया।

Related Topic:#Donald Trump

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap