डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर भारी-भरकम टैरिफ थोप दिया है, जिससे भारत-अमेरिका के कुटनीतिक रिश्तों में दरार आ चुकी है। अमेरिका सीधे तौर से और पर्दे के पीछे से आए दिन भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है। इन साजिशों से भारत के कारोबार पर असर पड़ा है। अभी यह मुद्दा थमा भी नहीं है कि अमेरिका की तरफ से एक और विवादास्पद बयान सामने आया है। इस बार अमेरिका के एक नेता ने भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाला बयान दिया है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े नेता ने अमेरिका के टेक्सास राज्य में मौजूद भगवान हनुमान की एक मूर्ति के बारे में विवादास्पद बयान दिया है। उनके इस बयान से लोगों में गुस्सा है। नेता का नाम अलेक्जेंडर डंकन है।
यह भी पढ़ें: 'अमेरिका के लिए बहुत अहम है भारत', जयशंकर से मीटिंग के बाद बोले रुबियो
अलेक्जेंडर डंकन ने एक बयान में भगवान हनुमान को झूठा हिंदू देवता कहा है। डंकन ने ये बयान टेक्सास में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति का उल्लेख करते हुए दिया। इस मूर्ति को टेक्सास में स्टैच्यू ऑफ यूनियन नाम से जाना जाता है।
डंकन ने मूर्ति के बारे में क्या कहा?
रिपब्लिकन नेता डंकन ने 20 सितंबर को 'एक्स' पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। इस पोस्ट में टेक्सास में स्थित भगवान हनुमान की फोटो दिखाई गई थी। पोस्ट पर जवाब देते हुए डंकन ने कहा, 'हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू देवता की झूठी मूर्ति क्यों रहने दे सकते हैं? हम एक ईसाई देश हैं!'
किसी और को देवता ना मानों...
उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, 'मैं इसे बस वही कह रहा हूं जो यह है, एक मूर्ति। बाइबल का भी हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि तुम्हें मेरे अलावा किसी और देवता को नहीं मानना चाहिए। तुम्हें अपने लिए किसी भी तरह की मूर्ति या आकाश, पृथ्वी या समुद्र में किसी भी चीज की तस्वीर नहीं बनानी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: गायों को जेब्रा जैसा पेंट करने के लिए IG नोबेल पुरस्कार क्यों मिला?
डंकन के इस बयान के बाद अमेरिका में मौजूद हिंदूओं में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने टेक्सास में रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष को एक्स पर टैग करके कहा कि भेदभाव के खिलाफ दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करने वाले सीनेट उम्मीदवार डंकन को अनुशासित करें। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस बयान को बेहद घिनौनी हिंदू-विरोधी नफरत वाला बयान बताया।
भगवान हनुमान की मूर्ति को जानें
अमेरिका के राज्य टेक्सास में भगवान हनुमान की मूर्ति है। इसे मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ यूनियन कहा जाता है। मूर्ति अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थित है। मूर्ति की ऊंचाई 90 फीट है, जो भारत के बाहर भगवान हनुमान की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस मूर्ति का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन इसलिए रखा गया है क्योंकि यह भगवान राम और माता सीता के पुनर्मिलन में भगवान हनुमान की भूमिका को दर्शाती है।