'एक दिन की तानाशाही' में क्या-क्या कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप?
ट्रंप सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शपथ लेते ही ट्रंप कई चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)
डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही घंटों में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। अमेरिकी इतिहास में 132 साल में ये पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति ने चुनाव हारने के बाद कमबैक किया है। दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन को ट्रंप ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
साल 2023 में जब ट्रंप से पूछा गया था कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो क्या अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करेंगे? इस पर ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा था, 'मैं सिर्फ एक दिन के लिए तानाशाह बनूंगा।'
ट्रंप की उसी बात से समझा जा सकता है कि शपथ लेने के बाद ही वो कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप ऐसे फैसले ले सकते हैं, जिसका व्यापक असर हो सकता है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि शपथ से पहले वॉशिंगटन डीसी में एक रैली में ट्रंप ने कहा, 'कल से मैं पूरी ताकत के साथ ऐतिहासिक गति से काम करूंगा। मैं हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट को दूर कर दूंगा।'
साइन के लिए 100 फाइलें तैयार
बताया जा रहा है कि शपथ से पहले ही 100 से ज्यादा फाइलें तैयार हो चुकी हैं, जिनपर ट्रंप साइन करेंगे। इन्हें एग्जीक्यूटिव ऑर्डर कहा जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति एग्जीक्यूटिव ऑर्डर इसलिए जारी करते हैं, क्योंकि इनके लिए संसद की अनुमति की जरूरत नहीं होती। ट्रंप अपने पहले कार्यकाल की तुलना में ज्यादा तेज गति से काम करना चाहते हैं। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में पहले दिन कुछ ऐसे ही एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए थे। बाइडेन ने शपथ लेने के बाद पहले दिन 17 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास किए थे। अब ट्रंप 100 से ज्यादा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर ऑर्डर बाइडेन सरकार के फैसलों और नीतियों को पलटने वाले होंगे।
ये भी पढ़ें-- इतना ताकतवर कैसे बना अमेरिका, जिसकी सत्ता संभालने जा रहे ट्रंप?
पहले दिन ये 5 बड़े फैसले ले सकते हैं ट्रंप
1. अवैध अप्रवासियों पर नकेलः ट्रंप अवैध अप्रवासियों का खुलकर विरोध करते हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार में भी इसे मुद्दा बताया। ट्रंप की जीत की एक बड़ी वजह यही थी कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने का वादा किया था। माना जा रहा है कि पहले दिन ट्रंप अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने और सीमा बंद करने को लेकर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास कर सकते हैं।
2. अमेरिकी नागरिकता पर फैसलाः अमेरिका में अगर कोई विदेशी कपल किसी बच्चे को जन्म देता है तो संविधान के तहत उस बच्चे को अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है। ट्रंप इस संवैधानिक प्रावधान को खत्म कर देंगे। अगर ट्रंप इसे लेकर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास करते हैं तो अमेरिका में जन्म से ही नागरिकता मिलने का प्रावधान खत्म हो जाएगा।
3. कैपिटल हिल हिंसा के आरोपियों को माफीः 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल पर दंगाइयों ने हमला कर दिया था। इस दौरान यहां काफी हिंसा हुई थी। इस हिंसा को भड़काने का आरोप ट्रंप पर लगा था। इस मामले में हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया था और कइयों को दोषी ठहराया गया है। ट्रंप पहले ही दिन इस हिंसा के आरोपियों और दोषियों की सजा माफ कर देंगे। ट्रंप बार-बार इस हिंसा के आरोपियों को 'गलत तरीके से कैद' करने की बात कह चुके हैं।
4. टैरिफ को लेकर फैसलाः ट्रंप के पहले कार्यकाल में टैरिफ की वजह से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया था। ट्रंप दूसरे कार्यकाल में टैरिफ पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वो चीन पर 60 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। साथ ही कनाडा को भी धमकी दी थी कि अगर वहां से आने वाले अवैध अप्रवासियों को रोका नहीं जाता है तो 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा। सिर्फ चीन और कनाडा ही नहीं, बल्कि ट्रंप ने भारत को भी टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी।
5. स्कूलों की फंडिंग पर नकेलः ट्रंप पहले ही दिन एजुकेशन सिस्टम को लेकर फैसला ले सकते हैं। ट्रंप मौजूदा सिस्टम से खुश नहीं हैं। ट्रंप शिक्षा मंत्रालय को खत्म कर इसकी जिम्मेदारी राज्यों पर सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही रेस, सेक्सुअल ओरिएंटेशन और जेंडर के बारे में पढ़ाने वाले स्कूलों की फंडिंग को लेकर भी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-- 'नहीं होने दूंगा तीसरा विश्व युद्ध', शपथ से पहले रैली में बोले ट्रंप
दुनिया पर क्या होगा ट्रंप के आने का असर?
ट्रंप के आने से दुनिया में भी काफी उथल-पुथल होने के आसार हैं। ट्रंप का वादा है कि वो रूस-यूक्रेन जंग और मध्य पूर्व में संघर्ष खत्म करवा देंगे। उन्होंने ये भी वादा किया है कि वो तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने देंगे। माना जा रहा है कि ट्रंप यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी फंडिंग भी रोक सकते हैं। इसके अलावा ट्रंप सैन्य संगठन NATO से भी बाहर निकलने की धमकी दे चुके हैं। ट्रंप साफ कर चुके हैं कि NATO के बाकी सदस्यों को अपनी जीडीपी का 5 फीसदी खर्च करना चाहिए।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap